Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाए

क्या आप भी Youtube पर Shorts Video बनाते हुएँ और Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सोच रहे हैं , तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही हैं क्योंम्की आज के इस पोस्ट में हम आपको Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye के बारे बमे पुरी जानकारी देने वाले हैं |

शायद आप लोग जानते हैं की Youtube से कमाई Ads के द्वारा होती हैं यानी अगर अगर हामारे Video पर Ads चलती हैं | तब ही हम अपने Youtube से पैसे कमा सकते हैं ” लेकिन Youtube Shorts पे तो किसी प्रकार का एड्स नहीं चलता तो फिर हम कैसे Youtube Shorts से पैसे कमा सकते हैं |

तो चलिए अब हम Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye के बारे में आपको Complete Information देना शुरू करते हैं |

Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye – 60K Per Month

आप लोगो को बता दे की Youtube ने कुछ शॉर्ट्स से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया हैं जिसकी जानकारी हम आपको यहाँ निचे दे रहे हैं ”

1. Youtube Shorts Fund से पैसे कमाए

ट्यूब शॉर्ट्स फंड यूट्यूब का 100 मिलियन डॉलर का फंड हैं, जिन लोगो का Shorts Video Youtube पर ज्यादा वायरल होता हैं | Youtube उन्हें आर्थिक सहायता के तौर पर Youtube Shorts Fund प्रदान करता हैं |

ऐसा नहीं हैं की किसी व्यक्ति को एक बार Youtube Shorts Fund मिल जाये तो उसे दुबारा नहीं मिलता हैं | बल्कि Youtube Shorts Fund आपको हर महीने मिल सदाकत हों अगर आपका Youtube Shorts Video हर महीने वायरल हो तो ”

Youtube Shorts Fund कितना मिलता हैं?

आपको Youtube Shorts Fund पर कितना पैसा मिलेगा यह बात पुरी तरह से आपके Shorts Video के Performance पर Depend करेगा, लेकिन Youtube ने तय किया हैउन की वो किसी भी Youtuber को $100 से $1000 देता हैं |

शॉर्ट फंड कितने व्यूज पर मिलता है?

Youtube Shorts Fund कितने व्यूज पर मिलता हैं – इसका कोई एक जवाव नहीं हैं क्योंकि Youtube आपके विडियो पर Views, Like, के Ratio को देखते हुए आपसे खुद सम्पर्क करता हैं ” लेकिन फिर भी जिन लोगो को Youtube Shorts Fund मिलता हैं उनके अनुसार जब आपके शॉर्ट्स विडियो पर 2 Million से स्धिक व्यूज आ जाता हैं तब आपको Youtube खुद Shorts Fund प्राप्त करने का Email भेजता हैं |

2. Brand Promotion के द्वारा शॉर्ट्स से पैसे कमाए

अगर आप Youtube पर Shorts Video देखते हैं तो आपने बहुत सारे लोगो को देखा होगा जो अपने शॉर्ट्स विडियो में किसी Company के प्रोडक्ट के बारे में बताता हैं | निचे आप इसका उदहारण देख सकते हैं |

इस विडियो में आपने देखा की SEVENGERS Youtube Channel के लोग Muuchstac Hair Oil का परमोशन कर रहे हैं | अब इन्लोगे ने फ्री में इस चीज का परमोशन नहीं किये होंगे बल्कि इसके लिए वो Muuchstac से काफी सारा पैसा Charge किये होंगे – लगभग 2 लाख से ज्यादा |

तो ठीक इसी प्रकार आप भी Brand Permotion के द्वारा Youtube Shorts से पैसे कमा सकते हैं| लेकिन Brand Permotion के द्वारा youtube शॉर्ट्स से पैसे कमान एक लिए आपके Youtube Channel पर ज्यादा Subscriber होना चाहिए ” तब ही आप इस तरीके से पैसे कमा पाएंगे ”

जैसे मैंने ऊपर आपको उदहारण के तौर पर Sevengers क्ले बारे में बताया था उनका Youtube पर करीब 10 Million Subscriber हैं | तब ही उन्हें लगतार Brand Permotion के Offer मिलते हैं |”

Brand Promotion कैसे मिलेगा?

अगर आप नहीं जानते हैं की आखिर Youtube Shorts से पैसे कमाने के लिए Brand Permotion कैसे मिलेगा. तो हम आपको इसके बारे में भी पुरी जानकारी दे देते हैं |

ब्रांड परमोशन लेने का पहला तरीका – Youtube Shorts के लिए Brand Promotion लेने का पहला तरीका यह हैं की आपके पास Company y का खुद Offer आएगा की आप मेरा परमोशन कर दो , लेकिन इसके लिए आपका चैनल और आप बहुत फेमस होना चाहिए ”

ब्रांड परमोशन लेने का दूसरा तरीका – Brand Promotion लेने का दूसरा तरीका यह हैं की आपको Company से खुद संपर्क करना होगा, इसके लिए आप इन कंपनी के Official Website पर जाकर Brand Promotion के लिए पूछ ताछ कर सकते हैं ”

तो दोस्तों आप ऊपर बताये गए दो तरीको का इस्तेमाल करके Youtube Shorts से पैसे कमाने के लिए Brand Promotion प्राप्त कर सकते हैं ‘ अगर आपको ब्रांड परमोशन से सबंधित कोई अन्य सवाल हैं तो आप निचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं |

3.  Affiliate Marketing के द्वारा यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा कमाए

आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी अप्मने Youtube Shorts से पैसे कमा सकते हैं | लेकिन उससे पहले अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में कोई आईडिया नहीं हैं , की आखिर एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं , तो आप हमारा पोस्ट एफिलिएट मार्केटिंग क्या तथा इससे पैसे कैसे कमाए को पढ़ सकते हैं ”

दरसल एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा Youtube Shorts से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी कंपनी के Affiliate Program, से जुड़ना होता हैं ” इसके बाद आप अपने विडियो में उसी Company के बारे में विडियो बनाकर तथा वहां अपने Affiliate Links को लगा सकते हैं |

इसके बाद जब भे कोई आदमी आपके एफिलिएट लिंक से उस समान को खरीदता हैं तो आपको प्रति खरीददारी पर एक निश्चित कमीशन मिलता हैं ”

4. Reselling करके

दोस्तों Reselling में आपको किसी सामान को बेचना होता हैं. Reselling में आपको एक Reselling App से जुड़ना होता है और उस एप्प पर जितने भी सामान ऑनलाइन बेचे जाते हैं, उनका Promotion करना है.

जिसके बाद अगर किसी व्यक्ति को कोई भी प्रोडक्ट चाहिए तो आप उसके लिए सामान आर्डर कर सकते हैं. अगर आपको Online Reselling के बारे में अच्छे से जानकारी चाहिए तो हमारे लेख “Online Reselling से पैसा कैसे कमाए को पढ़ सकते हैं.

Tips – जैस याप अपने विडियो में मोबाइल फ़ोन के फीचर्स के बारे म,इ बता सकते हैं, और अपने दर्शको से कह सकते हैं की अगर आपको ये मोबाइल फ़ोन खरीदना हैं तो आप Deprecation में दिए गए Link से खरीद सकते हैं ”

क्या मैं 1000 सब्सक्राइबर के बिना YouTube शॉर्ट्स का मुद्रीकरण कर सकता हूँ?

जहां अगर आपके चैनल का सब्सक्राइबर भले ही 1000 से कम हैं लेकिन उससे पहले अगर आपका कोई youtube Video वायरल हो जाता हैं | तब आपको youtube के तरफ से Shorts Fund मिलता हैं |

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो वायरल कैसे करे?

अपने youtube शॉर्ट्स विडियो को वायरल करने के लिए आपको अपने टार्गेटेड कीवर्ड को टाइटल, देप्क्रिप्तिओं, और अपने विडियो के टैग में रखना चाहिए, इसके साथ अपने शॉर्ट्स विडियो को वायरल करने के लिए आपको अपने टाइटल में #Shorts #Ytshorts जैसे Hashtag को लगाना होगा |

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye आपको बाह्यत पसंद आयी होगी , और अब आप समझ गए होंगे की किस प्रकार Youtube Shorts से पैसा कमाया जा सकता हैं |

अगर आपको Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye से सबंधित कोई सहायता चाहिए या आपने कामं में इसके रिलेटेड कोई प्रश्न हैं तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में हमें बता सकते हैं | हम आपके सवाल का जबाब 15 मिनट के अन्दर देने की कोशिश करेंगे |

हाय मेरा नाम सागर यादव है और पैसावाला पर मैं ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित लेख और पोस्ट और अन्य कमाई के टिप्स साझा करता हूं

Leave a Comment