WinZo App Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों पिछले पोस्ट में हमने आपको Gromo App से पैसे कमाने के बारे में बताया था, जो आप लोगो को बहुत पसंद आया था, उसी को नजर में रखते हुए, आज के इस पोस्ट में हम आपको एक और पैसा कमाने वाला एप के बारे में बताने जा रहे हैं |
जहाँ पर आप गेम खेलकर तथा एप को अपने दोस्तों में रेफ़र करके पैसे कमा सकते हैं,

ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए आप WinZo App का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए आज हम आपको बताएँगे की WinZo App क्या है और WinZo से पैसे कैसे कमाए.
WinZo App क्या है?
मुख्य बिंदु | विवरण |
एप्लीकेशन का नाम | WinZo |
WinZo App का Refer लिंक | WinZo App Refer Link |
WinZo App Website Link | WinZoGames.com |
WinZo App Size | 100 mb |
पेमेंट विथड्रोल माध्यम | Paytm Wallet, Bank Account, Upi |
WinZo एक Online Earning Game है, जिसमे आप तरह तरह के गेम को खेलकर पैसे कमा सकते हैं. इसमें आपको Candy Crash, Car Racing, Ludo जैसे कई सारे गेम मिल जाते हैं.
जिसे आप खेलकर हर एक गेम के 2 रुपए से लेकर 500 रुपए तक कमा सकते हैं, साथ में ही आप इसके Refer & Earn का इस्तेमाल करके हर एक Refer के 500 से भी अधिक रुपए कमा सकते हैं.
WinZo App पर आप Fantasy Team भी बना सकते है और मैच का Prediction करके पैसे कमा सकते है लेकिन आइये सबसे पहले जानते है की विंजो पर अकाउंट कैसे बनाते हैं.
WinZo App पर Account कैसे बनाये
दोस्तों WinZo App पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, WinZo App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले तो अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र से WinZo App को डाउनलोड कर लेना है।
आप नीचे दिए गई “Download Now” पर क्लिक करके WinZo App को डाउनलोड कर सकते हैं.
उसके बाद अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दी गई प्रोसेस फॉलो करनी हैं:-
#1. WinZo App खोले और अपना नंबर डालें
WinZo App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले WinZo App को ओपन करना है, फिर आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपना “मोबाइल नंबर” डाल देना है।
साथ में ही “Terms And Conditions” पर Tick करना है। उसके बाद आपको “Verify My Number” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को भी देख सकते हैं।
#2. OTP डालकर Continue करे
जब आप अपने Mobile Number के द्वारा WinZo App पर Registratioन करते है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है, जिसे WinZo App में डालना होता है.
OTP डालने के बाद आपके सामने आपको Continue के Option पर क्लिक करना है, जिसके बाद आप WinZo App में पूरी तरीके से एक Account बना लेते हैं.
WinZo App से पैसे कैसे कमाए
अब आपको यह जानना जरुरी है कि WinZo App Se Paise Kaise Kamaye? तो मैं आपको बता दूं कि WinZo App से नीचे दिए गए कई तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं।
- WinZo Game से पैसे कमाए।
- WinZo Refer से पैसे कमाए।
- WinZo Spin से पैसे कमाए।
चलिए अब हम WinZo App से पैसे कमाने के इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
#1. WinZo Game से पैसे कमाए
WinZo App से पैसे कमाने के लिए आप WinZo पर दिए गई गेम को खेल सकते हैं. आपको WinZo पर Game Call Break, Winzo Rummy, Winzo Poker, Cricket, Carrom, Winzo Ludo और Knife Up जैसे अन्य कई सारे गेम मिलते हैं.
जिन्हें आप खेलकर पैसे कमा सकते हैं, किसी भी गेम में हिस्सा लेने के लिए आपको 2 Rupee Joining Fees कम से कम देनी होती है, आपको WinZo Wallet में कुछ Bonus पहले से ही मिल जाती है, इसलिए आपको शुरू में पैसे लगाने की जरुरत नहीं पड़ती.
WinZo App पर आप इन सभी गेम को खेलकर रोज के 50 रुपए से लेकर 200 रुपए कमा सकते है, इसमें आपको अलग अलग Prize के गेम मिल जाते है, जिसे आप खेलकर एक गेम के 500 रुपए भी कमा सकते हैं.
#2. WinZo Refer से पैसे कमाए
दोस्तों बहुत सारे लोग हैं जो Winzo App से पैसे कमाने के लिए सिर्फ WinZo Refer का इस्तेमाल करते हैं और हर रोज 500 से 1000 रुपए सिर्फ WinZo Refer से ही कमाते हैं।
अगर आप Winzo App को एक व्यक्ति को रेफर करते हैं तो आपको 500 रुपए मिलते हैं, इस तरह अगर आप हर रोज 5 से 10 रेफर भी कर लेते हैं, तो भी आपको 2500 से 5000 रुपए मिल जाएंगे।
WinZo App का Refer Link प्राप्त करने के लिए WinZo App को खोलने के बाद आपको नीचे Refer & Earn का Option दिखाई देता है, जहाँ से आप Refer Link बना सकते हैं.
Refer Link बनाने के बाद आप उसे किसी व्यक्ति के पास या अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं, जिसके बाद जब आपके लिंक इ द्वारा कोई व्यक्ति WinZo को Download करता है तो आपको पैसे मिलते हैं.
WinZo के द्वारा Refer & Earn से कमाए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में सीधे मंगा सकते हैं.
#3. WinZo Spin से पैसे कमाए
WinZo Spin से पैसे कमाना भी बहुत ही आसान है, WinZo आपको हर रोज एक स्पिन फ्री में उपलब्ध करवाता है, जिसे Spin करके आप हर रोज पैसे कमा सकते हैं।
WinZo App से पैसे कैसे निकाले
अगर आपने WinZo App में पैसे कमा लिए हैं तो आप उन्हें अपने Paytm Wallet, Bank Account और Upi Id आदि के जरिए आसानी से निकाल सकते हैं।
WinZo App से पैसे निकालने के तरीके
- WinZo App को Open करे
- Wallet पर क्लिक करे
- Withdrawal पर क्लिक करे
- इसके बाद आपको Bank, Paytm और UPI में किसी एक को चुने
- Payment Details को भरे
- Withdrawl Amount डाले
- Confirm पर क्लिक करे
Withdawl के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप जितने पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, उतनी रकम डालें और कंफर्म कर दें, उसके तुरंत बाद ही आपके पैसे आपके Wallet या अकाउंट में आ जाएंगे।
आपको यह ध्यान रखना है कि आपके Winzo अकाउंट में कम से कम 3 रुपए होने पर ही आप उन्हें निकाल सकते हैं।
FAQ’s
तो चलिए दोस्तों हम आज के इस लेख WinZo App Se Paise Kaise Kamaye? से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं, इनके जरिए भी आपको इस लेख से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।
WinZo App क्या है?
WinZo App एक ऐसा Gaming Platform है, जिस पर बहुत सारे गेम खेलकर पैसे कमाए जा सकते हैं और साथ में WinZo App रेफर करके पैसे कमाने के लिए भी अच्छा प्लेटफॉर्म हैं।
WinZo App से कितना पैसे कमा सकते हैं.
WinZo App में अगर आप किसी गेम में Expert है तो आप उसे खेलकर रोज का 200 रुपए कम से कम कमा ही लेंगे साथ में ही आप इसके Refer & Earn का इस्तेमाल करते है तो महीने के 7000 रुपए आराम से कमा सकते हैं.
WinZo App से पैसे ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है?
दोस्तों अगर आपने WinZo App में पैसे कमा लिए हैं और आप उन पैसों को अपने Paytm, Bank Account या किसी भी माध्यम से Withdraw करते है, तो आपके पैसे 2 मिनट के अंदर ही आपके Wallet / Account में आ जाते हैं।