Rummy से पैसे कैसे कमाए – 6+ App List

Rummy Se Paise Kaise Kamaye :- अक्सर आपने Rummy के बारे में सुना ही होगा लेकिन क्या आपको पता है की Rummy क्या है और Rummy के मदद से पैसे कैसे कमा सकते हैं.

rummy-se-paise-kaise-kamaye-app

साथ में ही हम आपको Rummy से पैसे कमाने वाले कुछ एप्प के बारे में बताएँगे, इसलिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े.

Rummy क्या है?

Rummy को तास के पत्तो का खेल कहा जाता हैं, जिसमे एक साथ 2 से 6 व्यक्ति आपास में खेल सकते हैं, पहले के समय में लोग इसे बैठ कर खेलते थे लेकिन आज के समय में कई एप्प मिल जाते हैं, जिसके मदद से आप Rummy खेल सकते हैं.

Rummy एक ऐसी खेल हैं, जिसमे आपको अपने दिमाग और Skill का इस्तेमाल करना होता हैं तभी आप इससे काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

Rummy में आपके साथ जो भी व्यक्ति खेल रहा हैं, उसके पत्तियो पर ध्यान रखना होता है और एक अच्छी समझ से आपको अपनी चाल चलनी होती है ताकि आप जीत पाएं.

Rummy Se Paise Kamane Wale App

Google Play Store पर Rummy Application की कोई कमी नहीं है, लेकिन अगर आप Rummy से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको सबसे बेहतरीन और भरोसेमंद Rummy Application के बारे में पता होना चाहिए।

इसीलिए हम रिसर्च के साथ कुछ ऐसी एप्लीकेशन लेकर आए हैं, जिनमें आप रमी खेलकर अच्छे खासे पैसे कमाकर उन्हें अपने बैंक अकाउंट और Paytm Wallet में भी आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे।

नीचे दी गई Table के माध्यम से आप अच्छी और भरोसेमंद रमी एप्लीकेशंस का नाम जान सकते हैं, इसके अलावा अगर आप किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो Download नाम पर क्लिक कर लिजिए।

एप्लीकेशन का नामडाउनलोड लिंक
Winzo RummyDownload
Junglee Rummy Download
Paytm First Games RummyDownload
Rummy CultureDownload
Rummy CircleDownload

चलिए दोस्तों अब हम इन Table में बताई गई सभी एप्लीकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

#1. Winzo Rummy

WinZo काफी लोकप्रिय Gaming Application हैं, जिसके मदद से आप Online Earning कर सकते हैं और आज के समय में कई व्यक्ति इसके मदद से पैसे भी कमा रहे हैं.

WinZo में 100+ से भी अधिक गेम मिल जाती है साथ में ही आपको इस एप्प पर Rummy भी मिल जाती हैं. WinZo में Rummy खेलने के लिए आपको Contest में Join होना पड़ता हैं.

WinZo App में Rummy Contest में Join होने के लिए आपके पास कम से कम 2 रुपये होना चाहिए. आप जितना ज्यादा Contest Fees देंगे उतना ही आपके कमाने की संभावना बढ़ जाती हैं.

अगर आप WinZo Rummy में पैसे नहीं लगाना चाहते तो आप इसे Free में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Winzo Rummy द्वारा कमाए गए पैसों को आप तुरंत ही अपने बैंक अकाउंट, Paytm Wallet या UPI के माध्यम से Withdraw कर सकते हैं।

अगर आप चाहें तो Winzo Rummy को रेफर करके भी 100 रुपए प्रति रेफर के कमा सकते हैं, इसके अलावा Winzo Rummy से Earning की बात करें तो Winzo Rummy एक दिन में 1 लाख रुपए कमाने का मौका देती है, और Winzo Rummy भरोसेमंद भी है।

#2. Junglee Rummy

Junglee Rummy भी काफी लोक्र्पिया Rummy Application है और आज के समय में इसे 10 लाख से भी अधिक लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं साथ में ही इसे 40000 लोगो के द्वारा 4.6 की Rating की गई हैं.

इस एप्लीकेशन में रमी खेलकर पैसे कमाने के लिए आप रमी के टूर्नामेंट भी खेल सकते हैं, इस एप्लीकेशन में 50 रुपए से 1,000 रुपए एंट्री फीस के टूर्नामेंट खेले जाते हैं, जिनमें Prize Money भी अच्छी खासी रहती है।

इस एप्लीकेशन से आप रेफर करके भी 1,000 रूपए प्रति रेफर के कमा सकते हैं, इस एप्लीकेशन में कमाए गए पैसों को आप बैंक अकाउंट और UPI I’d के माध्यम से Withdraw कर सकते हैं, इसमें Paytm Wallet की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

#3. Paytm First Games Rummy

Paytm First Games Rummy भी Rummy खेलने के लिए भरोसेमंद प्लेटफॉर्म हैं, इसमें आपको Deals Rummy, Points Rummy और Pool Rummy खेलने को मिलती है, इन सभी में Entry Fees अलग अलग होती है, इन्हें खेलकर आप बहुत पैसे कमा सकते हैं।

इस एप्लीकेशन की एक खास बात यह है, कि इसमें आप प्रति रेफर 15,000 रुपए तक कमा सकते हैं, और कमाए गए पैसों को आप सिर्फ Paytm Wallet में ही ट्रांसफर कर पाएंगे।

#4. Rummy Culture

Rummy Culture पर भी बहुत ज्यादा लोग रमी खेलकर पैसे कमाना पसंद करते हैं, Rummy Culture में भी आप अलग अलग Contest और Head 2 Head गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा Rummy Culture से आप रेफर के भी 250 रुपए प्रति रेफर कमा पाएंगे, इसकी एक खास बात यह है, जब भी कोई व्यक्ति आपका रेफर कोड प्रयोग करके या आपके लिंक से अपना Rummy Culture अकाउंट बनाता है, तो आपको रेफर के पैसे तुरंत ही मिल जाते हैं।

इस एप्लीकेशन से कमाए गए पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले आपको इस एप्लीकेशन में अपने पैन कार्ड के जरिए KYC वेरिफिकेशन कंपलीट करना पड़ेगा, जोकि अधिक मुश्किल नहीं है।

#5. Rummy Circle

Rummy Circle भी Rummy एप्लीकेशन में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं, इस एप्लीकेशन में आप रमी टूर्नामेंट, रमी रंबल और कैश गेम्स से पैसे कमा पाएंगे, इसके अलावा आप चाहे तो Rummy Circle से प्रति रेफर 500 रुपए भी कमा सकते हैं, कुछ लोग बिना रमी खेले केवल रेफर का ही इस्तेमाल करते हैं, आप चाहें तो यह काम कर सकते हैं।

अगर आपके Rummy Circle वॉलेट में 100 रुपए विनिंग के हो जाएं, तो आप उन्हें अपने बैंक अकाउंट या UPI I’d के जरिए Withdraw कर पाएंगे, Rummy Circle से Withdraw किए गए पैसे भी बहुत जल्दी ट्रांसफर हो जाते हैं।

Rummy Legal है या नहीं

Rummy पूरी तरह Legal है, 1968 में ही कोर्ट के द्वारा यह फैसला सुनाया गया था कि रमी दिमाग और कौशल का गेम है और यह Legal ही माना जाएगा, इसीलिए आज आप Rummy को ऑनलाइन भी आसानी से खेल पा रहे हैं।

Rummy खेलने के नियम

रमी खेलने के नियम बिल्कुल आसानी से समझ आने वाले हैं, ऑनलाइन सभी एप्लीकेशन में भी एक ही नियम के साथ रमी खेली जाती है, चलिए अब हम रमी के नियम जानते हैं :-

  • Rummy खेलने के लिए ताश की 2 जोड़ियों की आवश्यकता होती है, यानि Rummy खेलने के लिए 52 पत्तो के 2 सेट होने चाहिए।
  • Rummy के एक गेम में 2 से 6 खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
  • गेम में खेल रहे सभी खिलाड़ियों को 13-13 पत्ते दिए जाते हैं।
  • खिलाड़ियों को पत्तो के 3 या 4 सेट बनाते हुए पत्तो को निश्चित गिनती के क्रम में लगाना होता है।
  • इसके अलावा रमी के गेम में 2 जोकर होते हैं, जिन्हें क्रम बनाते समय कहीं भी प्रयोग किया जा सकता है।
  • जब आपका क्रम बनकर तैयार हो जाए तो आप अपनी चाल आने पर उन्हें Show कर सकते हैं, जो खिलाड़ी पत्तो को पहले क्रम में लगाता है और Show करता है, उसकी जीत हो जाती है।

FAQ’s

तो चलिए दोस्तों अब हम आज के इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं, इनके जरिए भी आपको Rummy से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।

Q. Rummy Legal है या नहीं

Rummy गेम पूरी तरह Legal है।

Q. Rummy से कितना पैसे कमा सकते है?

Rummy से जितना मर्जी पैसा कमाया जा सकता है, लेकिन यह आप पर निर्भर है कि आपको रमी गेम कितना अच्छा खेलना आता है, अगर आपको बहुत अच्छे से रमी गेम खेलना आता है तो आप रमी खेलकर हर रोज हजारों रुपए कमा सकते हैं।

Q. क्या रम्मी असली पैसे देती है?

जी हां दोस्तों ऊपर बताए गए सभी ऐप्स असली पैसे देते हैं, जिन्हें आप अपने बैंक अकाउंट में भी निकाल सकते हैं?

हाय मेरा नाम सागर यादव है और पैसावाला पर मैं ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित लेख और पोस्ट और अन्य कमाई के टिप्स साझा करता हूं

Leave a Comment