Best Part Time Job For Student – अक्सर जब हम कॉलेज लाइफ या स्कूल लाइफ में होते हैं तो हमें अक्सर पैसों की दिक्कत होती है और ऐसे में बहुत सारे छात्र ऐसे होते हैं जो कि ऑनलाइन पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते हैं।

लेकिन बहुत सारे स्टूडेंट के मन में यह सवाल आता होगा कि आखिर सबसे आसान काम क्या है, जो कि ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब की तरह कर सकते हैं। हमने आपको इस लेख में ऐसे तरीके के बारे में बताया है, जिसे कोई भी स्टूडेंट बड़ी आसानी से कर सकता है।
अगर आप इस लेख को अंत तक पढ़ते हैं तो मैं 100% गारंटी के साथ मैं कह सकता हूं कि आपको अपनी बेस्ट वर्क मिल ही जाएगी। इसलिए इस लेख को अंतत जरूर पढ़ें।
Best Part Time Job for Student: 9 Ways
वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे तरीके हैं, जिनके मदद से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं लेकिन अगर आप जल्द से जल्द पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको मेरे बताए गए इन तरीकों में कोई भी एक तारीख को को फॉलो कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको नीचे बताए गए तारीख को मैं उनके बारे में पूरा पढ़ना है। किसी भी तरीके का नाम सुनकर भी घबराएं नहीं की आप से यह काम नहीं होगा। सभी काम बहुत ही आसान है।
- कंटेंट राइटिंग
- वेबसाइट मैनेजमेंट
- ग्राफिक डिजाइनिंग
- डाटा एंट्री जॉब
- ऑनलाइन ट्रांसलेटर जॉब
- डिलीवरी बॉय जॉब
- ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाए
- यूट्यूब चैनल मैनेजमेंट
#1. Content Writing
कंटेंट राइटिंग में आपको एक विषय दिया जाता है और उस विषय पर आपको कुछ शब्द लिखने होते हैं। जिसके बदले ही आपको कुछ पैसे मिलते है।
जैसे अभी आप मेरे लेख – Part Time Job For School Students को पढ़ रहे हो तो यह एक विषय हो गया और आप देख सकते है कि इस विषय पर मैंने आपको बहुत सी जानकारी दी है।
अगर आप अभी कॉलेज या स्कूल में भी हो तो आप कंटेंट राइटिंग आसानी से कर सकते है। जिसके बदले आप महीना के ₹6000 रुपए से लेकर ₹40000 रुपए तक कमा सकते है।
मेरे हिसाब से किसी भी कॉलेज या स्कूल के स्टूडेंट के लिए कंटेंट राइटिंग का काम काफी आसान रहेगा क्योंकि जब मैं भी अपने स्कूल में पढ़ाई किया करता था तो शुरुआती समय में मैंने कंटेंट राइटिंग से ही काम शुरू किया था।
और मैं शुरुआती महीने से ही ₹6000 कमाने लगा था। यह काफी आसान और सरल तरीका है। अब चलिए जानते है कि आपको कंटेंट राइटिंग का जॉब किस प्रकार मिलेगा।
कंटेंट राइटिंग का जॉब कैसे मिलेगा?
कंटेंट राइटिंग का काम लेने के लिए सबसे पहले आपको लिखने का कला आना चाहिए। अगर आपको लगता है कि आप हमें पसंद है तो आप मुझे ईमेल कर सकते है।
जिसके बाद में आप की जांच पड़ताल करने के बाद आपको कंटेंट राइटिंग का जॉब दे दूंगा। इसके अलावा आप अन्य वेबसाइट के मालिक के पास भी संपर्क कर सकते हैं।
जिसके बाद अगर किसी वेबसाइट के मालिक को कंटेंट राइटर चाहिए तो वह आपको काम पर रख लेगा। जिसके बाद आपने पैसा कमाना शुरू कर देंगे।
इसके अलावा आपको फेसबुक में Blogger India के नाम से एक Group आता है, उसे ज्वाइन करें क्योंकि मुझे भी शुरुआती समय में कंटेंट राइटिंग काम यहीं से मिला था।
यह भी पढ़े –
- Website से पैसे कैसे कमाए
- Freelancing से पैसे कैसे कमाए
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए
- Facebook से पैसे कैसे कमाए
#2. ट्यूशन करके पैसे कमाए
अगर आप सातवीं, आठवीं, नौवीं, दसवीं या चाहे कॉलेज में भी क्यों न हो यदि आपको पैसे कमाने है तो आप अपने से नीचे वाले स्टूडेंट को ट्यूशन दे सकते हैं। जिसके बदले आप की कमाई घर बैठे ही हो जाती है।
मान आप कॉलेज में पढ़ते है तो बहुत से छात्र ऐसे होंगे जो उन विषय को पढ़ना चाहते हैं जिनमें आपको काफी अच्छी खासी जानकारी हैं।
तो आप उन विषय को छात्रों को पढ़ा सकते हैं और उसके बदले आप उनसे कुछ फीस भी चार्ज कर सकते हैं। यह काफी अच्छा तरीका है।
क्योंकि इसमें आपके पढ़ाई के रिवीजन के साथ ही आप की कमाई भी हो जाते हैं। अब सवाल आता है कि आप ट्यूशन पढ़ाकर कितना पैसा कमा सकते हैं।
तो आपको बता दें कि अगर आप 10 स्टूडेंट को पढ़ाते हैं और उन सभी से ₹500 चार्ज करते हैं तो आपकी कमाई ₹5000 महीने की हो जाती हैं। इस प्रकार यदि आप 20 स्टूडेंट को पढ़ाते हैं तो आपकी महीने की कमाई ₹10000 आराम से हो जाती हैं।
इस प्रकार देखें तो बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर भी कोई स्टूडेंट काफी अच्छे पैसे कमा सकता है।
#3. Graphic Designing
ग्राफिक डिजाइनिंग में आपको कुछ Image और Editing Skill के मदद से एक सुंदर और आकर्षित Photo बनानी होती है, इसे आप साधारण भाषा में Photo Designer भी कह सकते है।
लेकिन आपको बता दें कि ग्राफिक डिजाइनर को फोटो डिजाइनर के तुलना में काफी अधिक जानकारी रहती है। आप अक्सर कुछ फोटो को देखते होंगे जो देखने में काफी आकर्षित होते है।
ऐसे में ठीक इसी प्रकार आप भी ग्राफिक डिजाइनिंग का काम सीख सकते है।
यह भी पढ़े
Graphic Designer का काम कैसे मिलेगा
अगर आपको एक बार ग्राफिक डिजाइनिंग और आपको ग्राफिक डिजाइनिंग के बारे में थोड़ा अनुभव हो गया है, तो आप बहुत से फ्रीलांसिंग साइट पर जा सकते है और अनपर अपना प्रोफ़ाइल बनाकर ग्राफिक डिजाइनर का काम ले सकते है।
इसके अलावा आप बहुत से Youtuber और Website Owner के पास संपर्क कर सकते है, जिनके बाद अगर उनको ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत होगी तो वह आपको काम पर रख लेंगे।
ग्राफिक डिजाइनर की सैलरी कितनी होती है?
अगर आपको थोड़े समय का ही ग्राफिक डिजाइनिंग में अनुभव है तो आपकी शुरुआती सैलरी ₹10000 रहती है। जिसके बाद आपका अनुभव जितना बढ़ेगा और आप जितने अच्छे डिजाइन को बनाएंगे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ेगी।
ग्राफिक डिजाइनर को भारत में ₹35000 तक सैलरी मिल जाती है लेकिन अगर आप किसी विदेशी क्लाइंट के साथ काम करते है तो बहुत अच्छे खासे पैसे मिल जाए है।
#4. Refer & Earn से पैसे कमाए
Refer & Earn भी काफी अच्छा तरीका है, कोई भी स्टूडेंट इसका इस्तेमाल करके आसानी से रोज के ₹500 कमा सकता है।
Refer & Earn मे आपको कोई ऐप का Refer Link बनाकर शेयर करना होता है और जब भी कोई व्यक्ति आपके link के द्वारा उस ऐप को डाउनलोड करते है। तो आपको कुछ पैसे मिलते है।
शुरुआती समय में मै भी अपने खर्चे को चलाने के लिए Refer & Earn का ही इस्तेमाल करता था और इसका इस्तेमाल करके मैंने एक महीने में ₹46520 रुपए निकाले थे
इस प्रकार आप भी किसी एप्प का Referal Program Join करके अच्छे खाशे पैसे कमा सकते हैं।
Refer & Earn वाले ऐप कौन से है?
वैसे तो आपको बहुत से Refer & Earn वाले ऐप मिल जाते है लेकिन हम आपको कुछ बेहतरीन ऐप के बारे में बताएंगे जिसमें आपको Refer करने पर बहुत ही अधिक पैसे मिलते है।
- Upstox
- Groww
- Winzo
- My11 Circle
- PhonePe
- Google Pay
- Amazon Pay
- Mobikwik
सबसे पहले आपको इन सभी ऐप या कोई एक ऐप को डाउनलोड करना है, उसके बाद आपको उस ऐप पर अपने आपको रजिस्टर कर लेना है। इसके बाद अब आप ऐप को रेफर करके पैसे कमा सकते है और कमाए पैसे को तुरंत बैंक अकाउंट में मांगा सकते है।
#5. Affiliate Marketing से स्टूडेंट पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी कंपनी या ब्रांड के प्रोडक्ट को प्रोमोट करना होता है और उस कंपनी के प्रोडक्ट को बेचने में मदद करना होता है, जिसके बदले में आपको कंपनी के तरफ से कुछ पैसे दिए जाते हैं.
आप चाहे तो अमेज़न, फ्लिप्कार्ट या इनके जैसे अन्य कई सारे कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
सबसे पहले आपको अमेज़न, फ्लिप्कार्ट या जिस भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना चाहते है, उसके वेबसाइट पर जाना है और आपको अपना एक अकाउंट बनाना है.
जैसे मान लीजिये की मैं अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ना चाहता हु तो सबसे पहले मै अमेज़न के वेबसाइट पर जाऊँगा और अपना अकाउंट बनाऊंगा.
अकाउंट बनाने के बाद आपको प्रोफाइल या नीचे साइड में ही Join एफिलिएट से एक आप्शन मिलेगा. इसपर क्लिक करके आप आगे के तरीको को पूरा करे
एक बार जब आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्रम् से जुड़ जाते है, उसके बाद आपको एक Promotional Code मिलता है,
आपने बहुत जगह देखा होगा जो कहते है की अगर आप इस वेबसाइट से कोई सामान की खरीदारी करते है और इस कोड का इस्तेमाल करते है तो आपको कुछ डिस्काउंट मिलेगा.
आपको उस प्रोडक्ट पर डिस्काउंट तो मिलता ही है, साथ में आपने जिसका भी Promotional Code डाला होगा उसे कंपनी के तरफ से पैसे भी मिलते है.
दुसरे तरीके में आपको एक एफिलिएट लिंक बनाकर साझा कर सकते है, जिसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक से कोई खरीदारी करता है तो आपको पैसे मिलते हैं.
#4. IT Support Specialist
अगर आप कंप्यूटर और इनके जैसे ही अन्य विषय पर रुचि रखते है तो आप एक IT Support Speacialist बन सकते है। यह थोड़ा कठिन जरूर है लेकिन आपकी कमाई इसमें काफी अधिक होने वाली है।
सबसे पहले आपको कंप्यूटर के बारे में basic जानकारी लेनी है, उसके बाद आपको जो भी कंप्यूटर में प्रॉबलम दिखाई देती है, उसका समाधान करें।
इस प्रकार जब आप बहुत से समस्या को हल करने लगते है तो आपको थोड़ा अनुभव मिल जाता है, जिसके बाद यदि किसी व्यक्ति का कंप्यूटर खराब या कोई अन्य समस्या आती है तो वह आपके पास जरूर आयेगा।
जिसके बाद आप उस समस्या को ठीक करने के पैसे उनसे ले सकते है।
IT Support Specialist बनके पैसे कमाने के तरीके
अगर आप एक बार IT Support Specialist बनते है तो आप किसी दूकान पर पार्ट टाइम नौकरी, खुद की दूकान या किसी आईटी कंपनी में जॉब भी कर सकते है.
इसके अलावा आप बहुत सारे ऑनलाइन कोर्सेज बनाकार उन्हें बेच सकते है, जिसके बदले आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाएगी.
यह भी पढ़े
- Google से पैसे कैसे कमाए
- YouTube से पैसे कैसे कमाए
- Blogger से पैसे कैसे कमाए
- Student पैसे कैसे कमाए
- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
- Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए
- Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
- Freelancing से पैसे कैसे कमाए
- Website से पैसे कैसे कमाए
- Online Reselling से पैसे कैसे कमाए
- Upstox से पैसे कैसे कमाए
- Google Adsense से पैसे कैसे कमाए
- Website Management से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको हमारा लेख पसंद आया Part Time Job For Students पसंद आया होगा. अगर आपको इससे सम्बंधित कोई भी सवाल है तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं