My11Circle से पैसे कैसे कमाए (रोज ₹1251)

My11Circle Se Paise Kaise Kamaye :- पैसे कमाने वाले एप्प में My11Circle का नाम भी आता हैं और इसलिए आज हम आपको बताएँगे की My11Circle से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं

my11circle-se-paise-kaise-kamaye

दोस्तों हम आपको My11Circle से पैसा कमाने के साथ यह भी बताएँगे की आप किस प्रकार My11Circle के मदद से पैसे निकाल सकते हैं तो इस लेख तो अंत तक पढ़े तभी आपको समझ में आएगी की My11Circle से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं?

My11Circle से पैसे कैसे कमाए?

My11Circle में आप Fantasy Team बनाकर पैसे तो कमा ही सकते है साथ में आप App को Refer करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

दोस्तों चलिए My11Circle से पैसा कमाने के सभी तरीके को अच्छे से जानते है ताकि आपके मन में कोई सवाल न रहे.

1. फैंटेसी टीम बनाकर कॉन्टेस्ट खेलकर पैसे कमाए

My11Circle Application में टीम बनाकर Fantasy Contest खेलकर आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं, लेकिन My11Circle से इस तरीके को फॉलो करके पैसे कमाने के लिए आपको क्रिकेट, फुटबॉल या कबड्डी खेलों के बारे में जानकारी होनी चाहिए, ताकि आपको अच्छी टीम बनाने में आसानी हो सके।

अगर आपको इन खेलों में अधिक जानकारी नहीं है तो भी आप यूट्यूब, टेलीग्राम या गूगल की सहायता से अच्छी टीम बनाने में मदद ले सकते हैं।

फेंटेसी टीम बनाकर कॉन्टेस्ट खेलकर पैसे कमाने के लिए आप नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं :-

#1. My11Circle Open करे

सबसे पहले आपको अपना इंटरनेट चालू करके My11Circle App को Open करना है।

#2. किसी भी खेल को चुने

उसके बाद आपके सामने क्रिकेट फुटबॉल और कबड्डी आदि खेल दिख जाएंगे, आप जिस भी खेल में फेंटेसी टीम बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं या आपको जिस खेल की ज्यादा जानकारी है, आपको उस पर क्लिक करना है।

#3. किसी भी मैच को चुने

उसके बाद आपको जो भी मैच पसंद है, जैसे India Vs Pakistan आदि, आपको उसका चुनाव करना है, यानि आपको जिस मैच में Contest खेलना है, आपको उस मैच पर क्लिक करना है।

my11circle-contest

#4. कॉन्टेस्ट के सामने वाले ज्वॉइन पर क्लिक करे

उसके बाद आपके सामने उस मैच के छोटे और बड़े बहुत सारे कॉन्टेस्ट सामने आ जाएंगे, आपको किसी भी कांटेक्ट पर क्लिक करना है।

#5. खिलाडियों का चुनाव करें

उसके बाद आपके सामने दोनों टीमों के खिलाड़ी दिख जाएंगे, आपको उन खिलाड़ियों में से अच्छे खिलाडियों का चुनाव करना है।

खिलाड़ियों को चुनाव करके आपको Next के Option पर क्लिक करना है, जोकि आपको राइट साइड में सबसे नीचे दिख जाएगा।

#6. कैप्टन और वॉइस कैप्टन का चुनाव करे

उसके बाद आपको जो भी सबसे बेहतर खिलाड़ी लगे, आपको उसे कैप्टन बनाना है और जो खिलाड़ी दूसरे नंबर पर सबसे अच्छा लगे, आपको उस खिलाड़ी को वॉइस कैप्टन बना देना है।

कैप्टन और वॉइस कैप्टन का चुनाव करने के बाद आपको सेव टीम के ऑप्शन पर क्लिक करना है, सेव टीम का ऑप्शन आपको राइट साइड में सबसे नीचे दिखेगा।

#7. पेमेंट करे

उसके बाद कांटेक्ट की जितनी भी फीस है, आपको वह फीस पे करनी है, अगर आपके My11Circle के वॉलेट पैसे नहीं है, तो आप अपने बैंक अकाउंट या पेटीएम अकाउंट से भी पैसे डिपाजिट करके कॉन्टेस्ट की फीस पे कर सकते हैं।

पेमेंट करने के तुरंत बाद आपकी Contest में Entry हो जाएगी, उसके बाद आप My Contest के Section में जाकर अपनी कॉन्टेस्ट की लाइव रैंक चेक कर सकते हैं।

अगर आपकी रैंक अच्छी आती है तो आपको कॉन्टेस्ट का इनाम मिल जाएगा, कुछ बड़े कॉन्टेस्ट में आपको लाखों रुपए और गाड़ी जीतने का मौका भी मिलता है

इस तरह आप My11Circle में टीम बनाकर कॉन्टेस्ट खेलकर बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

2. My11circle App रेफर करके पैसे कमाए

जैसा कि आपको पता है कि लगभग हर एप्लीकेशन के जरिए रेफर करके पैसे कमाए जा सकते हैं, उसी प्रकार My11Circle भी आपको एप्लीकेशन को रेफर करके पैसे कमाने का मौका देती है।

My11Circle के जरिए आप एक व्यक्ति को यह एप्लीकेशन रेफर करके ₹551 कमा सकते हैं, लेकिन आपको रेफर के ₹551 धीरे-धीरे मिलेंगे।

जब भी आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति My11Circle में कोई भी कॉन्टेस्ट खेलेगा, तभी आपको रेफर के कुछ रुपए मिलेंगे, इस तरह जब आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति My11Circle में बहुत सारे कॉन्टेस्ट खेल लेगा, तो आपके अकाउंट में ₹551 प्रति रेफर के आ जाएंगे।

My11Circle एप्लीकेशन को रेफर करके पैसे कमाने के लिए आप नीचे दी गई प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं :-

#1. My11Circle डाउनलोड करके अकाउंट बनाए

दोस्तों My11Circle एप्लीकेशन को रेफर करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर जाकर माय 11 सर्किल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और इसमें अपना अकाउंट बनाना है।

या आप चाहे तो नीचे दिए गए “Download Now” से डाउनलोड कर सकते हैं

#2. My11Circle खोलकर Refer & Earn पर जाएं

उसके बाद आपको माय 11 सर्किल एप्लीकेशन को ओपन करना है, वहां पर आपको Refer & Earn का ऑप्शन दिख जाएगा, आपको Refer & Earn के ऑप्शन पर क्लिक करके Refer & Earn के सैक्शन में चले जाना है।

#3. उसके बाद WhatsApp या 3 बिंदु पर जाएं

Refer & Earn पर क्लिक करने के बाद आपके सामने WhatsApp का लोगो आ जाएगा और उसके साइड में आपको तीन बिंदु भी दिखेंगे, आप उनमें से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करके माय 11 सर्किल एप्लीकेशन का रेफर लिंक शेयर कर सकते हैं।

#4. Download करते ही पैसे मिल जायेंगे

जब आप My11Circle के एप्लीकेशन के लिंक को कहीं भी शेयर करेंगे और उस लिंक के जरिए कोई भी व्यक्ति माय 11 सर्किल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाएगा, तो आपका रेफर कंप्लीट हो जाएगा।

उसके बाद आपको रेफर के पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे, इस तरह आपरेफर करके माय 11 सर्किल एप्लीकेशन के जरिए बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

3. My11Circle से पैसे कैसे निकाले

Step 1 – My11Circle App Open करे और More पर क्लिक करे

Step 2 – Withdrawal को चुने

Step 3 – Request History पर क्लिक करे

Step 4 – Amount डाले

Step 5 – Bank Details को डाले

Step 6 – Proceed पर क्लिक करे और पैसे निकले

3. My11circle Application से ज्यादा पैसे कैसे कमाए

अगर आप My11circle app एप्लीकेशन से रेफर करके पैसा कमाना जान गए हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि आप किस प्रकार My11circle app को ज्यादा से ज्यादा रेफर करके बहुत ज्यादा पैसे कैसे कमा सकते हैं?

दोस्तों ज्यादा रेफर करके ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको माय 11 सर्किल एप्लीकेशन के रेफर लिंक को टेलीग्राम चैनल, अपने हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स आदि पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना है।

इसके अलावा आपको यूट्यूब पर भी माय 11 सर्किल एप्लीकेशन की वीडियोस हर रोज डालनी है और डिस्क्रिप्शन बॉक्स में रेफर लिंक देकर लोगों को उस लिंक के जरिए अकाउंट बनाने के लिए कहना है।

इस तरह आप माय 11 सर्किल एप्लीकेशन के जरिए बहुत जल्दी और ज्यादा पैसे कमाने में कामयाब हो सकते हैं।

4. FAQ Related To My11Circle App

तो चलिए दोस्तों अब हम आज के इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं :-

My11Circle से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

माय 11 सर्किल से आप कांटेस्ट खेलकर और एप्लीकेशन रेफर करके पैसे कमा सकते है

हमारे पैसे कमाने वाले अन्य लेख

हाय मेरा नाम सागर यादव है और पैसावाला पर मैं ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित लेख और पोस्ट और अन्य कमाई के टिप्स साझा करता हूं

Leave a Comment