Koo App से पैसे कैसे कमाए

Koo App Se Paise Kaise Kamaye :- Koo App जो कि एक भारतीय सोशल मीडिया साइट है, इसके मदद से आप रोजाना पैसे भी कमा सकते है। आपके मन में सवाल आ रहा होगा की आखिर यह कैसे संभव है तो चलिए इसे जानते हैं.

आज हम जानेंगे की Koo App क्या है? Koo App कितना कमाता हैं. और आखिर आप Koo App के मदद से पैसे कैसे कमा सकते हैं.

Koo App Kya Hai

मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामKoo: Know What’s Happening!
Koo App की केटेगरीSocial Media
Koo App लॉन्च Date1 May 2022
Koo App का देशभारत
Koo App के संस्थापकAprameya Radhakrishna, Mayank Bidawatka
Koo App Play Store से डाउनलोड संख्या1 करोड़ से अधिक
Koo App रेटिंग4.4 Star
Koo App Download LinkDownload Link
Koo App से पैसे निकालने का माध्यमBank Account

Koo App एक Social Media Platform है, इस एप्प को Aprameya Radhakrishna और Mayank Bidawatka के दवाला 1 मई 2020 को लांच किया गया था. \यह भारत की ही एक कंपनी हैं, जिसे आत्मनिर्भर अभियान के द्वारा शुरू किया गया था.

Koo App बिलकुल Twitter की तरह ही ही है क्योंकी आप इसमें Twitter के तरफ ही लिखने, इमेज और विडियो डालने का आप्शन मिल जाता हैं. इसलिए यह Twitter का एक Indian Alternative भी हैं.

Koo App में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सभी काम जैसे Post लाइक करना, Post पर कॉमेंट करना, एक दुसरे से बातचीत करनी और एक दूसरे को फ़ॉलो करना आदि सभी काम किए जा सकते हैं।

Elon Musk के Twitter खरीदने के बाद से ही Twitter के Users घट रहें हैं और Koo App के Users बढ़ रहें हैं, आज के समय में Koo App पर आपको विराट कोहली, नरेंद्र मोदी जैसी बहुत सारी हस्तियों की प्रोफाईल नज़र आ जाएगी, जिन्हें आप Follow करके उनके Post पर नजर रख सकते हैं।

इसके अलावा Koo App पर आपको AajTak और News की कई जानी मानी प्रोफाईल भी नजर आ जाएगी।

Koo App Se Paise Kaise Kamaye

सबसे पहले मै आपको बता दूँ की Koo App के तरफ से पैसे कमाने का कोई तरीका नहीं दिया गया है लेकिन फिर भी आप दुसरे तरीके का इस्तेमाल करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

Koo App से पैसे कमाने के लिए आपको Koo Apps पर अपने Follower को बढाने चाहिए तभी आप इससे अधिक पैसे कमा सकते हैं.

Koo App से पैसे कमाने के लिए आप मुख्य रूप से नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं :-

#1. Koo App से Affiliate Marketing करके पैसे कमाएं

किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एफिलिएट मार्केटिंग करके लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं, अगर आप कू एप्लीकेशन पर लगातार किसी एक ही Niche पर अच्छे पोस्ट डालते हैं, तो आपको अच्छे खासे फॉलोवर्स मिल जाएंगे।

उसके बाद आप ऑनलाइन किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्रम्म से जुड़ जायेंगे, जिसके बाद जब आप उनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर के बेचेंगे तो आपको कंपनी के तरफ से पैसे मिलेंगे.

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम जैसे Amazon, Clickbank, Warrior को Join कर सकते हैं।

अगर आप Affiliate Marketing के बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इसके बारे में जान सकते हैं.

  • Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

#2. Koo App पर किसी ब्रांड को प्रोमोट करके पैसे कमाएं

अगर आपके Koo App पर अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं तो कोई भी कंपनी आपसे कांटेक्ट करके अपने ब्रांड का Promotion करने के लिए कहेगी, आपको उस कंपनी के बारे में अपने अकाउंट पर Post डालना है, बदले में कंपनी आपको पैसे देगी।

इस तरह आप अपने अकाउंट पर महीने में 2 से 3 पोस्ट या इससे भी ज्यादा ब्रांड Promotion की Post डालकर खूब पैसे कमा सकते हैं, और इस तरीके से पैसे कमाने में आपके जितने ज्यादा फॉलोवर्स रहते हैं, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलते हैं।

और कुछ Niche ऐसी है जिसमें आपके कम फॉलोवर्स होने पर भी आपको Brand प्रमोशन के खुब पैसे मिल जाते हैं, जैसे क्रिप्टो, फैंटेसी ब्रांड्स।

#3. Koo App से अपने प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाएं

दोस्तों इस तरीके का इस्तेमाल करके भी बहुत सारे लोग Koo App से पैसे कमा रहें हैं, अगर आपका कोई भी प्रोडक्ट या बुक जो भी है, तो आप उसे अपने Koo App के अकाउंट के जरिए आसानी से बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आप जो प्रोडक्ट बेचेंगे, आपके पास उन्हें खरीदने वाली ऑडियंस होनी चाहिए, इसके लिए आपको उसी प्रॉडक्ट से रिलेटेड Post डालनी होगी, जैसे अगर आप अपनी बुक बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको Koo App पर अच्छे Knowledgeable Post डालने होंगे।

#4. Koo App से अपने Blog पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाएं

दोस्तों इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके Koo App के अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोवर्स होने चाहिए।

अगर आपके हजारों में फॉलोवर्स हैं तो आप यह देखें कि वह आपको क्यों फ़ॉलो कर रहें हैं, यानि वह आपसे किस तरह कि Post चाहते हैं, आप उनकी पसंद का ब्लॉग अपनी वेबसाइट पर Post करें और Koo App पर पोस्ट डालकर उन्हें अपने ब्लॉग पर भेजिए, इस तरह आप Koo App से अपने Blog पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमा पाएंगे।

#5. Koo App का इस्तेमाल करके Refer & Earn से पैसे कमाएं

दोस्तों आज के समय में ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन है, जिनसे आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं, जैसे Dream 11, Coinswitch Kuber, Upstox, Winzo, Google Pay, PhonePe, Howzat आदि, आप इन एप्लीकेशन से रेफर करके पैसे कमाने के लिए अपने Koo App के अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको इन Refer & Earn वाली एप्लीकेशन में अकाउंट बनाना है, उसके बाद Refer Link और Refer Code Copy करना है, और अपनी Koo App की Profile से उसके बारे में Post डालना है, अगर आपके ठीक ठाक फॉलोवर्स हैं तो आपके Refer Link से कुछ लोग जरूर उन Refer & Earn एप्लीकेशंस में अकाउंट बनाएंगे, और आपको उससे कमाई होगी।

इस तरह आप Koo App का इस्तेमाल करके उन Refer & Earn एप्लीकेशंस से रेफर करके खूब पैसे कमा सकते हैं।

Faq : Koo App Se Paise Kaise Kamaye

तो चलिए दोस्तों अब हम आज के इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं :-

Q. 1. Koo App Such Me Paise Deta Hai Ya Nahi

दोस्तों अगर आप ऊपर बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके Koo App से पैसे कमाते हैं, तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि Koo App पैसे देता है, यानि अगर आप Koo App का अच्छे से इस्तेमाल करेंगे तो Koo App आपको लाखों पैसे भी देगा।

Q. 2. Koo App Kahan Ka App Hai

Koo App भारत का सोशल नेटवर्किंग App है।

Q. 3. Koo App की शुरुआत कब हुई थी?

Koo App की शुरुआत 2020 में हुई थी।

हाय मेरा नाम सागर यादव है और पैसावाला पर मैं ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित लेख और पोस्ट और अन्य कमाई के टिप्स साझा करता हूं

Leave a Comment