IPL Se Paise Kaise Kamaye

4.1/5 - (10 votes)

IPL Se Paise Kaise Kamaye :- बहुत जल्द ही IPL 2023 शुरू होने वाला है लेकिन अगर आप बस IPL देखकर मजा लेते है तो आपको शायद पता नहीं है की आप IPL के द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं.

सबसे पहले मै आपको कुछ तरीके के बारे में बताउंगा, जिसका इस्तेमाल करके आप IPL से पैसे कमा सकते है उसके बाद मै आपको कुछ IPL Se Paise Kamane Wala App के बारे में बताउंगा.

ipl-se-paise-kaise-kamaye

जिसमे आप अनेक कामो को करके IPL के मदद से पैसे कमा सकते हैं.

IPL से पैसे कैसे कमाए – 5+ तरीके

शायाद आपको जानके हैरानी होगी की मैंने 1 महीने के अन्दर IPL से 4565$ कमाए थे, जो की 3,72,139 रुपए होते हैं, इसलिए अगर आप भी मेरे बताए तरीके का इस्तेमाल करते है तो हर IPL में लाखो रुपए कमा सकते हैं.

#1. YouTube के द्वारा IPL से पैसे कमाए

जब भी IPL मैच शुरू होता है तो लोग सभी IPL से सम्बंधित Headline, News को अधिकतर YouTube पर ही देखते है. इसलिए आप एक YouTube Channel बनाके उसपर IPL से सम्बंधित बहुत सारे News को दे सकते हैं.

इसमें अगर आप एक नया चैनल भी बनाते है तो आपका Video काफी तेजी से Viral होगा क्योंकी IPL एक बहुत ही अच्छी Trending Topic है, जिसे सभी लोग देखना काफी पसंद करते हैं.

आप एक नया चैनल बनाके उसपर IPL से सम्बंधित Video को बनाके जल्द से 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Watch Time पूरा कर सकते है और उसके बाद आप अपने YouTube Channel को Google Adsense के द्वारा Monetize करवा सकते हैं.

इसमें आप सही से जितने समय के लिए IPL चल रहा है, उतने समय तक आप काम कर ले तो आप बहुत ही अधिक पैसे कमा लेंगे क्योंकी मैंने YouTube के इस्तेमाल से ही 942$ सिर्फ एक महीने में बनाये थे.

  • YouTube Channel से पैसे कमाने के तरीके
  • Google Adsense क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

#2. Website के द्वारा IPL से पैसे कमाए

बहुत से लोग ऐसे भी होते है, जो की IPL कब होगा या IPL से सम्बंधित कुछ जानकारी जानने के लिए गूगल पर सर्च करते है और पढ़ना पसंद करते हैं.

इसलिए आप IPL से सम्बंधित एक Website बना सकते है, जहां पर आप IPL से जुड़े अपडेट को शेयर कर सकते हैं. वेबसाइट पर काम करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की अगर आपके वेबसाइट पर 1 लाख लोग आ जाए तो आपकी कमाई 1000$ तक हो सकती हैं.

सबसे पहले तो आपको IPL से सम्बंधित एक वेबसाइट बनानी है और उसपर आपको IPL से सम्बंधित जानकारी जैसे IPL Start Date, IPL Match Schedule, IPL Final के सम्बंधित आर्टिकल लिखना हैं.

जब आप 25 से 30 आर्टिकल लिख ले तो आप Google AdSense के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद Google Adsense के द्वारा आपके Website को Verify करने के बाद आपके वेबसाइट पर ADS आने लगते है और उन्ही Ads के बदले आपको पैसे मिलते हैं.

एक बात का ध्यान रखे की आपको अगर कोडिंग नहीं आता तो आप WordPress पर बिना कोडिंग के एक अच्छे वेबसाइट को बना सकते हैं. आपको जानके हैरानी होगी की मेरा वेबसाइट भी WordPress पर ही बना हैं.

अगर आप वेबसाइट बनाके IPL के द्वारा पैसे कमाना चाहते है तो आपको जल्द से जल्द वेबसाइट बनाके काम शुरू कर देना चाहिए क्योंकी इससे आपको सफलता जल्दी मिल सकती हैं.

#3. App के द्वारा IPL से पैसे कमाए

आप चाहे तो IPL से सम्बंधित अपना एक App बना सकते है और App के मदद से पैसे कमा सकते हैं. अगर आपको App बनाने से सम्बंधित कोई जानकारी नहीं है तो आप किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क कर सकते है, जो की App बनाने का काम करता हो.

आपको एक एप्प बनवाने के लिए 15000 से 20000 रुपये तक खर्च करने पद सकते है लेकिन अगर आप सही तरीका से App बनाके उसकी Digital Marketing करते है तो आपको कम ही समय में ज्यादा Users आपके App पर मिल जायेंगे.

जिसके बाद आप एक App से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. एक एप्प से पैसे कमाने के लिए आप एक एप्प बनाके उस Google Admob या Facebook Audience Network के द्वारा Monetize करवा सकते हैं.

जिसके बाद आपको आपके App पर Ads दिखाई देने लगेगा और आप इन्ही Ads के बदले बहुत ही तगड़ी कमाई कर सकते हैं.

मैंने अपने IPL App के इस्तेमाल से एक महीने के अन्दर 3400$ के आसपास बनाया था, जो की काफी अच्छी Income है. हालांकि मैंने बहुत ज्यादा मेहनत एप्प पर तो नहीं किया था.

लेकिन फिर भी इतनी अच्छी खासी कमाई मेरी हो गई. इसलिए आप पूरी तरीके से मेहनत करे तो मेरे से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

#4. Fantasy App के द्वारा IPL से पैसे कमाए

इसमें आपकी कमाई थोड़ी आपकी किस्मत और आपको क्रिकेट के बारे में कितनी जानकारी है, उसपर निर्भर करती हैं.

Fantasy App ऐसे App होते है, जिसमे आप क्रिकेट टीम बना सकते है और अगर आप जीत जाते है तो आपको पैसे मिलते हैं.

इन्टरनेट पर आपको बहुत सारे ऐसे एप्प मिल जाते है, जहाँ पर आप अपनी Fantasy Team बनाके IPL के द्वारा पैसे कमा सकते हैं, चलिए इन सभी एप्प को एक एक करके जान लेते हैं.

IPL Se Paise Kamane Wala App

जैसे की मैंने बताया की इन्टरनेट पर आपको बहुत से ऐसे एप्प मिल जाते हैं, जिसमे आप IPL के द्वारा पैसे कमा सकते हैं, जिसमे My11Circle, WinZo जैसे App शामिल है.

लेकिन बहुत से Application ऐसे मिलेंगे जो की फर्जी ही होते हैं. इसलिए मैंने आपको नीचे Trusted Application के बारे में बताया है, जिसपर आप भरोसा कर सकते हैं.

#1. My11Circle

बहुत से लोग ऐसे है, जो की My11Circle पर अपनी टीम बनाके करोडो रुपये तक कमा चुके हैं. हालांकि इसपर करोड़ रुपये जितने की संभावना तो बहुत कम होती है लेकिन आप इस पर अपने Fantasy Team बना सकते हैं.

#2. WinZo

WinZo में आपको बहुत सारे गेम मिल जाते हैं, जैसे – Candy Crash, Car Racing, Ludo के अलावा भी कई गेम आपको इसमें आसानी से मिल जाते हैं. आप इन गेम को खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं.

इसके अलावा आपको इसमें Cricket का भी एक Option मिलता हैं, जिसके मदद से आप अपनी Best Fantasy Team इसपर बना सकते है और पैसे कमा सकते हैं.

#3. PayTm First Game

PayTm First Game को PayTm के द्वारा Launch किया गया हैं, इसमें आपको Poker, Rummy, Football Fantasy के अलावा Cricket Fantasy का आप्शन भी मिल जाता हैं.

आप Cricket Fantasy के मदद से अपनी Fantasy Team बना सकते है और पैसे कमा सकते हैं. इसपर आपको पैसे जितने की संभावना काफी अधिक होती है क्योंकी इसपर बहुत कम कम्पटीशन होता हैं.

#4. MyTeam11

MyTeam11 एक बहुत ही खास एप्प है, आप इस एप्प के मदद से अपनी Fantasy Team बनाने के साथ ही Match का Prediction भी कर सकते हैं और इन दोनों तरीके का इस्तेमाल करके आप IPL के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.

Desclaimer – ऊपर मैंने जो भी एप्प बताए हैं, इनमे आपका पैसे का नुकसान भी हो सकता है. इसलिए इसे सोच समझ कर ही खेले.

Conclusion : IPL Se Paise Kaise Kamaye

आशा करते है की मैंने आपको जितने भी IPL के द्वारा पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया हूँ, वह सभी काफी पसंद आई होगी.

एक बात मै आपको कहना चाहूँगा की जो भी मैंने आपको IPL से पैसे कमाने वाले एप्प के बारे में बताया है, उसमे आपका अधिकतर नुकसान ही होगा.

इसलिए किसी एप्प में Fantasy Team बनाने के बजाए आप YouTube, App या Website बनाके पैसे कमाए क्योंकी इसमें आप जरुर पैसे कमा ही लेंगे.

लेकिन अगर आप मानते है की आप Fantasy Team काफी बढ़िया बना लेंगे तो ऊपर दिए एप्प को एक बार देख सकते हैं.

हाय मेरा नाम सागर यादव है और पैसावाला पर मैं ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित लेख और पोस्ट और अन्य कमाई के टिप्स साझा करता हूं

Leave a Comment