Graphic Designing Se Paise Kaise Kamaye :- आज के समय में आपको बहुत सारे ऐसे काम मिल जाते है, जिसके मदद से आप लाखो रुपए आसानी से कमा सकते हैं.
आज के इस डिजिटल दुनिया में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिसमे आप ब्लॉग्गिंग, YouTube के साथ ही Graphic Designing भी कर सकते है और घर बैठे सरकारी नौकरी से भी अधिक पैसे कमा सकते हैं.
आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की ग्राफ़िक डिजाइनिंग क्या है? ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स, ग्राफ़िक डिजाइनिंग कैरिएर और सैलरी इत्यादि के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
Graphic Design क्या है?
Graphic Design में कोई व्यक्ति कंप्यूटर का इस्तेमाल करके Text और Image के माध्यम से सुन्दर Banner, Image, Logo और Poster इत्यादि को बनाता हैं.
Graphic Designing करने के बाद कोई भी Banner, Image, Logo या Poster देखने में काफी आकर्षित होते है और इसका आमतौर में इस्तेमाल Business के लिए किया जा सकता हैं.
Graphic Designer का काम
Graphic Designer एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो की Graphic Designing करता हैं. एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर के अनेक काम होते हैं, जैसे :-
- Facebook, Instagram, YouTube, Website के लिए Graphic बनाना
- किसी मार्केटिंग कंपनी के साथ काम करना
- Tshirt Design, Poster और Banner Design करना भी एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर का काम होता हैं.
Graphic Designing कैसे सीखे ?
Graphic Designing सिखने के लिए आप चाहे तो किसी प्लेटफार्म के माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे ग्राफ़िक डिजाइनिंग सिख सकते है, जिसमे आप Udemy, Skillshare जैसे Platform से पैसे देकर सिख सकते हैं.
या आप चाहे तो YouTube पर आपको बहुत सारे चैनल मिल जायेंगे, जहां से आप आसानी से ग्राफ़िक डिजाइनिंग सिख सकते हैं.
इसके अलावा आप चाहे तो ग्राफ़िक डिजाइनिंग का कोर्स भी कर सकते है और ग्राफ़िक डिजाइनिंग को काफी अच्छे से समझ सकते हैं.
चलिए अब ग्राफ़िक डिज़ाइनर के कोर्स के बारे में अच्छे से समझ लेते हैं.
ग्राफ़िक डिज़ाइनर कोर्स इन हिंदी
ग्राफ़िक डिजाईन सिखने के लिए आपको बहुत से कोर्स मिल जाते हैं, कुछ कोर्स के बारे में जानकारी मैंने नीचे दिया हैं.
- Beachlor In Fine Arts
- Bachelor Of Design In Graphic Design
- Bachelor Of Science In Graphic Design
- Bachelor Of Arts In Graphic Design
- Master Of Arts In Graphic design
- Master Of Design In Graphic Design
- Diploma In Graphic Design
Graphic Designing Entrance Exam In Hindi
ग्राफ़िक डिजाइनिंग करने के लिए आपको कई बार Entrance Exam भी देना होता हैं, चलिए इसके बारे में जानकारी लेते हैं.
Beachlor & Master Degree Course
- National Institute Of Design
Beachlor Course
- Undergraduate Common Entrance Exam For Design
- Symbiosis Entrance Exam For Design
Master Degree
- Common Entrance Exam For Design
Best College For Graphic Design In Hindi
ग्राफ़िक डिजाईन करने के लिए हमने नीचे आपको कुछ कॉलेज के नाम बताये हैं, जहाँ से ग्राफ़िक डिजाईन करना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता हैं.
- National Institute Od Design, Ahmedabad Gujrat
- Industrial Design Center, IIT Bombay
- Department Of Design, IIT Guwahati
- Symbiosis Institue Of Design, Pune
- Indian School Of Innovation & Design, Mumbai
- Academy Of Animation And Arts, Hyderabad
- Delhi Collage Of Arts, Delhi
Graphic Designing Se Paise Kaise Kamaye
ग्राफ़िक डिजाइनिंग करने के बाद आपको तीन तरीके से पैसे कमाने के मौके मिलते हैं, चलिए इसे एक एक करके जानते हैं.
#1. Job करके ग्राफ़िक डिजाइनिंग से पैसे कमाए
ग्राफ़िक डिजाइनिंग करने के बाद आप बहुत से कंपनी में नौकरी पा सकते है, मैंने नीचे कुछ Sector बताया हैं, जहां पर आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग करने के बाद आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं.
ग्राफ़िक डिज़ाइनर कहा काम कर सकता हैं
- Web Development
- Book Designing
- T-Shirt Designing
- Banner Designer
- Thumbnail Designer
- Poster Designing
- Media
- Advertising Company
- Magazine
- Video Game Industry
- Animation
- News Paper Agency
इन सारे काम में आप किसी भी काम को करके ग्राफ़िक डिजाइनिंग के मदद से पैसे कमा सकते हैं. चलिए अब दुसरे तरीके के बारे में जानते हैं.
#2. Freelancing द्वारा ग्राफ़िक डिजाइनिंग से पैसे कमाए
Freelancing के द्वारा आप घर बैठे ग्राफ़िक डिजाइनिंग के मदद से पैसे कमा सकते हैं, आपको बहुत सारे वेबसाइट मिल जाएंगे, जिसके मदद से आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग का काम घर बैठे कर सकते हैं.
इसमें सबसे बड़ा फायदा है की आपको कही Office जाने की जरुरत नहीं पड़ती है और घर बैठे आसानी से कमाई भी हो जाती हैं.
आप अपने आपको Fiverr और Upwork जैसे Platform पर रजिस्टर कर सकते है और घर बैठे काम को ले सकते हैं.
एक बात बता दूँ की अगर आप विदेशी लोगो के साथ ग्राफ़िक डिजाइनिंग का काम करते है तो आप महीने के लाखो रुपए आसानी से कमा सकते हैं, इसलिए इन प्लेटफार्म पर जाकर आप Try कर सकते हैं.
- Fiverr से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी
- Upwork से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी
#3. खुद का बिज़नेस करके पैसे कमाए
आप चाहे तो अपना खुद का एक बिज़नेस शुरुर कर सकते है और बहुत से कंपनी के लिए ग्राफ़िक डिजाइनिंग कर सकते हैं, इसमें आपको खूब फायदा होगा.
अगर आप अपनी ग्राफ़िक डिजाइनिंग का बिज़नेस शुरुर करना चाहते है तो आपको सबसे पहले कही पर ग्राफ़िक डिज़ाइनर की नौकरी करनी चाहिए, जिससे आपको थोडा अनुभव हो सके और बहुत से कंपनी के साथ पहचान हो सके.
जिसके बाद जब आप अपना खुद का ग्राफ़िक डिजाइनिंग का बिज़नेस शुरू करेंगे तो आपको आसानी के साथ Client मिल जाते हैं, जिसके साथ जुड़कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
और जब आप कही और जगह पर काम करके अपनी ग्राफ़िक डिजाइनिंग का बिज़नेस करते है तो आपका नुकसान का भी संभावना काफी कम हो जाता हैं.