Google Se Paise Kaise Kamaye – क्या आप जानना चाहते हैं कि आखिर गूगल से पैसे कैसे कमाए क्योंकि हममें से अधिकार लोग गूगल का इस्तेमाल किसी चीज को सर्च के करने के लिए करते हैं। ऐसे में हम किस प्रकार गूगल से पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप कहीं जॉब ना करके गूगल के द्वारा घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं क्योंकि इस पोस्ट हम आपको Google Se Paise Kaise Kamaye के बारे में Complete Information देने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं
गूगल से हम कैसे पैसे कमा सकते हैं?
आपको बता दे की गूगल से पैसे कमाने के लिए आपको गूगल के अन्य प्रोडक्ट का सहारा लेना होगा जैसे गूगल एडसेंस, ब्लॉगर, यूट्यूब इत्यादि। क्योंकि गूगल का को मेन ऐप हैं वो केवल किसी Quary को सर्च करने का काम करता है इसमें पैसे कमाने का कोई विकल्प नहीं होता है।
हम जो बाते आपको ऊपर बताए हैं इसे थोड़े शब्दो में नहीं बताया जा सकता , इसलिए हम नीचे अब Google Se Paise Kaise Kamaye के बारे पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी सहायता आप आसानी से घर बैठे गूगल से पैसे कमा सकेंगे। तो चलिए गूगल से पैसे कैसे कमाए को शुरू करते हैं।
गूगल से पैसे कैसे कमाए – Google Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप गूगल के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो यूट्यूब, गूगल ऐडसेंस जैसे प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बगल में आप ब्लॉगिंग, एडमोब, ब्लॉगर, गूगल टास्कमेट के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.
1.Google AdSense के द्वारा पैसे कमाए
जब भी बात आती है गूगल से पैसे कमाने या ऑनलाइन पैसे कमाने की तो गूगल एडसेंस का नाम सबसे पहले आता है। जिसका कारण हैं कि आज के समय में जितने भी नार्मल ब्लॉग, वेबसाइट, यूट्यूब चैनल हैं उनके कमाई का मुख्य जरिया Google AdSense ही है।
उदाहरण के लिए आप समझिए अगर कोई आदमी अपना यूट्यूब चैनल खोलता है, तो वो व्यक्ति अपने यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस द्वारा ही मेनेटाइज कर पाएगा, वहीं अगर कोई व्यक्ति अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनता हैं तो भी वो गूगल एडसेंस का Ads लगाकर ही अपने ब्लॉग या वेबसाइट से कमा पाएगा।
आप गूगल एडसेंस की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इंटरनेट पर जितने भी डिजिटल कंटेंट हैं चाहे वो ब्लॉग, वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, क्यों ना हो इनमे से लगभग 90% चीजों में गूगल एडसेंस का इस्तेमाल होता है , तथा गूगल एडसेंस के माध्यम से ही Revenue Generate किया जाता है।
2. Blogger के द्वारा गूगल पैसे कमाए
Blogger गूगल का ही एक फ़्री सर्विस हैं जिसकी सहायता से आप केवल 5 मिनट में अपना ब्लॉग बनाकर पूरी दुनिया में कहीं तक पहुंचा सकते हैं।
अब बात आई कि Blogger के द्वारा हैं किस प्रकार से पैसे कमा सकते हैं तो आपकी हम बताते चले कि जब आप अपना एक ब्लॉग बना कर उसपर कंटेंट डालना शुरू कर देते हैं तो बहुत सारे यूजर्स आपके कंटेंट को पढ़ने आते हैं।
तो आप अपने ब्लॉग पर Affiliate Marketing, एड्स, और सर्विसेस इत्यादि तरीको से अपने ब्लॉग के द्वारा कमाई कर सकते हैं। हम यहां पर को ब्लॉग से पैसे कमाने के 3 तरीको के बारे में बताए हैं।
मुझे पता है कि अगर आप एक Beginner है तो आप इन तरीको को नहीं समझे होंगे, इसलिए हम नीचे इन तरीको के बारे में थोड़ी जानकारी दे रहे हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग – एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ कर उस कंपनी के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग के माध्यम से Promote करना होता है, इससे एफिलिएट सर्विस देने वाली कंपनी आपको हरेक प्रोडक्ट सेलिंग पर एक निश्चित कमिशन देती हैं।
एड्स नेटवर्क – जैसे कि मैंने गूगल से पैसे कैसे कमाए के पहले वाले तरीके में हो गूगल एडसेंस के बारे में बताया था, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गूगल एडसेंस भी गूगल का एड्स नेटवर्क है।
जिसके Ads को आप अपने ब्लॉग पर लगाकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है को आप एक ब्लॉग बना लेते हैं तो आप सिर्फ गूगल एडसेंस के द्वारा ही अपने ब्लॉग पर एड्स लगाकर पैसे कमा सकेंगे।
दरअसल गूगल एडसेंस के आलावा भी मार्केट में बहुत सारे Ads Network है जिसके इस्तेमाल से आप अपने ब्लॉग पर Ads लगाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
सर्विसेस – जब आप अपना ब्लॉग को बनाते हैं तो आप अपना सर्विसेस बेचकर भी ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं, ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर हैं, जो अपने ब्लॉग पर वेब डिजाइनिंग, ऐप डेवलपमेंट, इत्यादि की सर्विस को आम लोगो में बेचकर बहुत अच्छी कमाई कर रहे हैं। तो गूगल से पैसे कमाने का दूसरा तरीका ब्लॉग हैं।
Paid Reviews – जब आपका ब्लॉग वेबसाइट थोडा बड़ा हो जाता है तो आपके पास बहुत सारे कंपनी आती हैं, जो की अपने वेबसाइट के लिए एक Review लिखवाते हैं.
जिसके बदले आपको 50$ से लेकर 100$ या इससे भी अधिक मिल जाती हैं. आपकी ब्लॉग जितनी बड़ी होगी उतना ही आपको इसके लिए पैसे भी मिलते हैं.
Read More
- Blogger से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी
- Blogging क्या होता हैं? इससे पैसे कमाने के बारे में जानकारी
3. यूट्यूब से पैसे कमाए
यूट्यूब से पैसा कैसे कमाते हैं? इसके बारे में मेरे ख्याल से आज के समय में बच्चा बच्चा जनता हैं, लेकिन अभी भी कुछ लोग होंगे जो यह नहीं जानते होंगे कि यूट्यूब गूगल का ही प्रोडक्ट हैं। यह बहुराष्ट्रीय कंपनी गूगल के अन्तर्गत काम करती हैं।
YouTube से पैसे कमाने के लिए बस आपको अपना यूट्यूब चैनल खोलकर उसपर वीडियो अपलोड करना होता है, इसके बाद जब आपके यूट्यूब चैनल पर पिछले एक साल के अंदर अंदर 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता है तब आप अपने चैनल को Monetize करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Read More – YouTube से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी
4. Admob से पैसे कमाए
आपको बता दे की Admob बिल्कुल गूगल एडसेंस की तरह हैं इन दोनों में सिर्फ इतना फर्क है कि गूगल एडसेंस के Ads नॉर्मली हमलोग ब्लॉग , यूट्यूब चैनल या वेबसाइट पर लगाते है पर वही Google Admob के Ads को हम App पर लगाते हैं।
इन दोनों में एक अंतर यह भी है कि गूगल एडसेंस का अप्रूवल पाने के बाद आपको लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है, लेकिन Google Admob में ऐसा नहीं होता है।
यहां पर मेरे कहने का यह मतलब है कि आप एक बढ़िया ऐप बनाकर उसपर Google Admob का Ads लगाकर गूगल द्वारा बहुत अच्छी Income कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक बढ़िया एप्लिकेशन बनाना होगा,
5. Google Taskmate से पैसे कमाए
Google Taskmate गूगल कंपनी का एक Survey Application है जहां पर आप छोटे छोटे स्वलोंका जवाब देकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप इससे कितने पैसे कमा सकते हैं यह पूरी तरीके से आपको Location और आपकी Language पर निर्भर करता है।
उदाहरण के लिए अगर आप दिल्ली से हैं और आप हिंदी भाषा को जानते हैं तो आप Taskmate App में दिल्ली के बारे में छोटे छोटे Survey का जवाब देकर दिन के $6 आसानी से कमा सकते हैं ।
लेकिन अभी Taskmate का Vita Versions आया है यानी अभी के समय में Google Taskmate से हर कोई पैसा नहीं कमा सकता हैं। अगर आप Google Taskmate से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Taskmate में अपने आप को तुरंत रजिस्टर कर लेना चाहिए,
क्योंकि रजिस्टर करने के करीब 1 महीने बाद Taskmate आपके पास Invitation भेजता है जिसकी सहायता से आप Taskmate पर Survey करके गूगल से पैसे कमा सकते हैं।
6. Google Pay से पैसे कमाए
गूगल पे गूगल का पेमेंट एप्लिकेशन हैं जिसकी सहायता से आप किसी भी प्रकार के ऑनलाइन पेमेंट को कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि Google Pay जैसे साधारण पेमेंट ऐप्स से हम किस तरह से पैसे कमा सकते हैं।
तो आपको बता दे की गूगल पे से नॉर्मली आप दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं। ये दोनों तरीके कुछ इस प्रकार है ।
Refer & Earn – Google Pay में आपको रेफर एंड अर्ण का ऑप्शन मिलता हैं , यानी अगर आप अपने रेफर लिंक से किसी का Google Pay बनाते हैं तो आपको तुरंत ₹101 मिलते हैं।
Cashback – अगर आप अपने घर के सभी Bill Payments Google Pay के द्वारा करते है तो आपको सप्ताह के अंत में बहुत सारे Cashback मिलते हैं। आप जितना ज्यादा Phone Pay का इस्तेमाल Bill Payments के लिए करेंगे इतना ही ज्यादा आपको Cashback मिलेगा।
निष्कर्ष
तो दोस्तो आशा करते हैं कि यह जानकरी Google Se Paise Kaise Kamaye आपको बहुत पसंद आयी होगी। हमने इस पोस्ट में आपको गूगल से पैसे कैसे कमाए के बारे पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।
हमने इस पोस्ट में गूगल से पैसे कमाने के जितने भी तरीके बताए हैं वो 100% Real तरीका है, जिसकी मदद से आप घर बैठे गूगल से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
एक बात और आप इस पोस्ट को अपने ब्राउज़र में Bookmark जरूर कर ले, क्योंकि भविष्य में अगर गूगल द्वारा पैसे कमाने के और तरीके आते हैं तो हम इस पोस्ट को अपडेट कर देंगे। बाकी आप नीचे यह जरूर बताए की यह पोस्ट आपको कैसा लगा ।