Computer Se Paise Kaise Kamaye

4.3/5 - (6 votes)

Computer Se Paise Kaise Kamaye :- अगर आपके घर में या आपके पास एक कंप्यूटर है और सोच रहे है की आप घर पर रखे कंप्यूटर के मदद से पैसे कैसे कमा सकते है तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े.

आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की एक कंप्यूटर के मदद से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं? तो जो भी लोग पैसे कमाने को लेकर काफी सीरियस है, वह इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े.

computer-se-paise-kaise-kamaye

Computer Se Paise Kaise Kamaye

Computer से पैसे कमाने के लिए आप एक CSC Center, Mini Branch भी खोल सकते है. इसके अलावा आप ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग, आर्टिकल राइटिंग इत्यादि के मदद से पैसे कमा सकते हैं.

Computer के मदद से पैसे कमाने के तरीके

  1. CSC Center खोलके पैसे कमाए
  2. Mini Branch से पैसे कमाए
  3. Article Writing से पैसे कमाए
  4. Blogging से पैसे कमाए
  5. Freelancing से पैसे कमाए
  6. Social Media से पैसे कमाए
  7. Domain Flipping से पैसे कमाए
  8. Social Media Manager बनके पैसे कमाए
  9. YouTube Creator बनके पैसे कमाए
  10. Coding से पैसे कमाए
  11. WordPress से पैसे कमाए
  12. Digital Marketing से पैसे कमाए

#1. CSC Center खोलके पैसे कमाए

अगर आपके पास एक कंप्यूटर है तो आप एक CSC Center खोलके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं. CSC Center एक ऐसा Center होता है, जहां पर आप बहुत सारे सरकार के तरफ से आने वाली सुविधाए का लाभ आम लोगो को दे सकते हैं.

CSC Center खोलने के लिए आपको 10वी पास होना जरुरी है, इसके साथ ही अगर आपके पास एक दूकान है तो आप आसानी से CSC Center खोल सकते है लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको एक Exam देना होता हैं.

Exam आपके Computer पर ही ऑनलाइन होता हैं, जिसे देने के बाद आप एक CSC Center का License प्राप्त कर लेते है. एक CSC Center का License देने के बाद आप महीने के 20000 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं.

अगर आप CSC Center खोलने और उससे पैसे कमाने से सम्बंधित अन्य जानकारियाँ चाहते है तो आप नीचे दिए गई लिंक पर क्लिक करके इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

#2. Mini Branch से पैसे कमाए

आप चाहे तो एक Mini Branch भी खोल सकते हैं और उससे काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. Mini Branch किसी भी बैंक का एक छोटा ब्रांच होता है, जिसे किसी व्यक्ति के द्वारा चलाया जाता हैं.

Mini Branch को Bank Mitra भी कहा जाता हैं. Mini Branch खोलने के लिए आपको बैंक के मैनेजर से संपर्क करना पड़ेगा. एक Mini Branch खोलने के बाद आप जितने पैसे की लेन देन करेंगे उतने ही आपकी कमाई भी होगी.

इसके आलावा अगर आप किसी एक व्यक्ति का खता खोलते है तो आपको हर एक खाता खोलने के लिए 500 रुपये मिलते हैं. Mini Branch केवल उसी जगह पर खोला जा सकता है, जहाँ पर उस बैंक का ब्रांच नहीं हैं.

अगर आप Mini Branch खोलने और उससे पैसे कमाने से सम्बंधित सारे जानकारियाँ जानना चाहते है तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इसके बारे में अन्य जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं.

#3. Article Writing से पैसे कमाए

अगर आप घर बैठे कोई काम करना चाहते है और आपको लिखना पसंद है तो आप घर बैठे ही अपने कंप्यूटर के मदद से आर्टिकल राइटिंग का काम कर सकते हैं.

Article Writing में आपको एक विषय दिया जाता है और उसी विषय पर आपको एक लेख लिखना होता हैं. उदाहरन के लिए अभी मै आपको बता रहा हु की कंप्यूटर के द्वारा पैसे कैसे कमाए तो यह मेरा एक टॉपिक हो गया.

जिसपर मैंने आपको अलग अलग तरीका बताया हुआ हैं. Article Writing से पैसे कमाना काफी आसान हैं. अगर आप रोजाना 3 से 4 घंटे भी काम करते हो तो आप महीने के 12000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं.

अगर आपको Article Writing के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमारे लेख Article Writing से पैसे कैसे कमाए को अवश्य पढ़े.

#4. Blogging से पैसे कमाए

Blogging एक ऐसा तरीका है, जिसमे आप एक वेबसाइट बनाते है और उसपर अलग अलग तरह के जानकारी को लोगो के पास साझा करते हैं.

उदहारण के लिए आप मेरे वेबसाइट PaisaWala को ले सकते हैं. जिसपर मै पैसे कमाने से सम्बंधित, पार्ट टाइम जॉब और बिज़नेस से सम्बंधित कई सारे जानकारी को देते रहता हूँ.

Blogging से पैसे कमाने के लिए आप फ्री में अपना ब्लॉग Blogger.com पर बना सकते है लेकिन आप अगर इससे सच में अधिक पैसे कमाना चाहते है तो मै आपको सलाह दूंगा की आप अपने वेबसाइट को WordPress पर ही बनाए.

एक ब्लॉग बनाने के बाद आपको उसपर लगातार काम करते रहना है, जिससे आपका वेबसाइट गूगल में आने लगता है और जब आपके वेबसाइट पर रोजाना 40 से 50 लोग आने लगे तो आप अपने ब्लॉग को Google Adsense से Monetize करवा सकते हैं.

जिसके बाद आपकी कमाई शुरू होने लगती है और आपको शायद जानके हैरानी होगी की आज भारत में बहुत से ऐसे व्यक्ति है, जो ब्लॉग के मदद से महीने के लाखो रुपये भी कमा रहे हैं.

#5. Freelancing से पैसे कमाए

Freelancing करके आज के समय में लोग लाखो रुपये तक कमा रहे है और यह कोई हवा की बात नहीं हैं. Freelancing एक ऐसा तरीका है, जिसमे आप घर बैठे लोगो के काम करते हैं.

Freelancing करने के लिए आपको कोई एक Skill या कहे तो कोई ऑनलाइन काम करना आना चाहिए. अगर आपको कोई काम नहीं आता तो आप उसे YouTube या किसी अन्य जगह से सीख सकते है।

अगर आपको Best Skill जो आप सीख के अच्छे पैसे कमा सके। इसके बारे में सोच रहे है तो आप Graphic Designing, Web Designing या Digital Marketing सिख सकते हैं।

जब आप इनके से कोई एक Skill को अच्छे से सीख जाएं तो आप Freelancing Website जैसे – Fiverr, UpWork पर अपने आपको Register कर सकते हैं और वहां से काम ले सकते हैं।

अगर आपको Freelancing के बारे में अच्छे से पूरी जनकरी चाहिए तो आप हमारे लेख Freelancing Se Paise Kaise Kamaye को जरूर पढ़े, जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है।

#6. Social Media से पैसे कमाए

अगर आप Social Media पर अच्छे से काम करते है तो आप इसके माध्यम से भी खूब पैसे कमा सकत है।

Social Media में आप किसी भी Platform जैसे – Instagram, Facebook या सबसे प्रसिद्ध Platform YouTube पर काम कर सकते हैं.

आप Instagram पर Reels बनाकार अच्छे पैसे कमा सकते है तो वहीँ पर आप Facebook पर Facebook Page बनाकर उसे Facebook Audience Network से Monetize करवा सकते हैं.

वहीँ अगर हम बात करे YouTube की तो आप YouTube को Google Adsense के द्वारा Monetize करवा सकते है.

Social Media पर अगर आपकी Fan Following अच्छी है तो आपको बहुत सारे Sponsorship मिलते है और इससे इतनी अधिक कमाई होती है की आप सोच भी नहीं सकते हैं.

अगर आप Social Media से पैसे कमाने के और भी तरीके को अच्छे से जानना चाहते है तो आप हमारे Social Media से पैसे कैसे कमाए वाले लेख को अवश्य पढ़े, इसका लिंक आपको नीचे दिया हुआ हैं.

#7. Domain Flipping से पैसे कमाए

बहुत से लोगो को शायद यह तरीका समझ में नहीं आएं लेकिन मै आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करूँगा.

इस तरीके को समझने से पहले आपको यह जानना काफी जरुरी है की आखिर एक Domain होता क्या हैं?

Domain एक वेबसाइट का नाम होता हैं, उदाहाण के लिए मेरा वेबसाइट का नाम PaisaWala.Net है तो मेरा Website का Domain Name यही हुआ.

अब आपको बता दू की वेबसाइट के नाम को रजिस्टर करना होता हैं. आप पैसे देकर किसी भी वेबसाइट के नाम को 1 साल, 2 साल, 5 साल या 10 साल के लिए Register कर लेते हैं.

जिसके बाद जब Domain Expire हो जाता है तो हमे दुबार Domain को Renew या कहे तो खरीदना होता हैं लेकिन बहुत से कंपनी के मालिक होते है, जो की Domain renew कराना भूल जाते हैं.

इस मौके का आप लाभ उठाकर उस Domain को खरीदकर पहले वाले Domain के मालिक से अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं.

अगर आप इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते है तो आप हमारे इस लेख Domain Selling से पैसे कैसे कमाए को जरुर पढ़े…

#8. Social Media Manager बनके पैसे कमाए

बहुत कम लोग ही इस काम के बारे में जानते होंगे, Social Media Manager बनके आप बहुत से Company के Social Media Account को Manage करने का काम कर सकते हैं.

एक Social Media Manager का काम Social Media Account पर होने वाले सारे काम को देखना तथा Social Media Account पर Content को Upload करने का काम होता हैं.

Social Media Manager की नौकरी पाने के लिए आप Freelancing Website पर Client को धुंध सकते हैं या आप चाहे तो हर एक बड़े Social Media Account पर बड़े Social Media Influencer से संपर्क कर सकते हैं.

अगर आपको भी Social Media Manager बनना है तो आप Social Media Manager कैसे बने को जरूर पढ़े, जिसमे हमने आपको Social Media Manager बनने से संबंधित सारी जानकारी को दिया है।

  • Social Media Manager कैसे बने

#9. YouTube Creator बनके पैसे कमाए

YouTube Creator बनना भी आज के समय का बहुत बढ़िया Choice है, आप किसी भी प्रकार का एक YouTube Channel बना सकते है और उसपर वीडियो को Upload कर सकते है।

इसके बाद जब आपके YouTube Channel पर 1000 Subscriber और 4000 घंटे का WatchTime पूरे हो जाते तो आप अपने चैनल को Google AdSense के माध्यम से Monetize करवा सकते है।

YouTube पर आप Google Adsense के अलाव आप Sponsorship, Affiliate Marketing के जैसे अन्य कई सारे तरीके का इस्तेमाल करके ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं.

इसके अलावा आप जब एक YouTube Channel पर काम करते है तो आपकी Fan Following भी काफी अच्छी हो जाती हैं. इसलिए ही आपको YouTube पर काम करना चाहिए.

अगर आप YouTube Channel से पैसे कमाने के सभी तरीके के बारे में अच्छे से जानना चाहते है तो आप हमारे लेख “YouTube Channel से पैसे कैसे कमाए” को पढ़ सकते हैं.

#10. Coding से पैसे कमाए

आप कंप्यूटर के मदद से कोडिंग सीखके तो बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते है लेकिन कोडिंग सीखना उतना आसान नहीं है. कोडिंग सिखने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी.

आपको थोडा Dedication के साथ Coding सिखने की जरुरत है. मै आपको सलाह दूंगा की आप इसकी कही Coaching करे और Coding को पहले अच्छे तरीके से सीखे.

फिर इसके बाद आपको काम लेने है, आप Web Development, App Development इत्यादि सभी चीजे का काम कर सकते है और एक App या Website बनाने के आप 30000 रुपये से लेकर 40000 रुपये आसानी से चार्ज कर सकते हैं.

यह बहुत अच्छी Skill है, जिसे अगर आप सीखते है तो आपकी अभी कमाई बहुत अच्छी होगा साथ में ही इसकी डिमांड लगातार बढती जा रही है, जिसके कारान भविष्य में इससे और अधिक कमाई होगी.

Coding कैसे सीखे और इससे पैसे कमाने के बारे में मैंने आपको पहले ही बता दिया है लेकिन अगर आप इसे और अच्छे से समझना चाहते है तो आप हमारे पोस्ट “Coding से पैसे कैसे कमाए” को पढ़ सकते हैं.

#11. WordPress से पैसे कमाए

WordPress एक CMS Platform है, जिसके मदद से आप वेबसाइट बना सकते हैं. इसकी ख़ास बात यह है की इसपर वेबसाइट बनाने के लिए आपको Coding Knowledge होना जरुरी नही हैं.

WordPress आप तीन महीने के अन्दर ही सिख सकते हैं और आप चाहे तो अपना खुद के वेबसाइट बना कर पैसे कमा सकते है या आप चाहे तो दुसरे व्यक्ति का वेबसाइट बनाके पैसे कमा सकते हैं.

इसके साथ ही एक WordPress Website में आने वाली Error को Fix करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं. अगर आप वेबसाइट बनाना चाहते हैं लेकिन आपको कोडिंग बहुत मुस्किल लगता है तो आप WordPress के माध्यम से वेबसाइट बना सकते हैं.

हमने WordPress से पैसे कमाने के तरीके तो काफी अच्छे से पहले ही बता दिया हैं. आप नीचे दिए गयें लिंक पर क्लिक करके WordPress से पैसे कमाने के सभी तरीके के बारे में जान सकते हैं.

#12. Digital Marketing से पैसे कमाए

Digital Marketing में किसी भी कंपनी का Online Marketing किया जाता हैं. आज के समय में अधिकतर लोग ऑनलाइन टाइम पास करते है, जिसके कारण कंपनी अब अपने प्रोडक्ट का ऑनलाइन प्रचार करती हैं.

इसमें कंपनी को Advertisment कराने में काफी कम खर्च करना पड़ता हैं साथ में ही कंपनी के प्रोडक्ट की बिक्री भी अधिक हो जाती हैं. लेकिन एक कंपनी को यह सभी करने के लिए Digital Marketing के Team की जरुरत पड़ती हैं.

और इसी के कारण आप पहले तो अपने कंप्यूटर के मदद से डिजिटल मार्केटिंग सिख सकते है और ऑनलाइन कंपनी के साथ जुड़कर काफी पैसे कमा सकते हैं. मेरे नजर में बहुत से ऐसे डिजिटल मर्केटर है, जो की महीने के लाखो रुपये कमा रहे हैं.

ऐसे में आपको भी डिजिटल मार्केटिंग जरुर सीखनी चाहिए. इसके बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए आप हमारे इस लेख “Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए” को पढ़ सकते हैं.

निष्कर्ष: कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए

आशा करते है की हमारे इस लेख “कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए” में जो हमने आपको 12 तरीके बताए है, इनमे से जरुर एक तरीका आपको पसंद आया होगा . आप अपने मन मुताबिक़ कोई भी काम कर सकते हैं.

जिस काम में आपको दिलचस्पी लगे, उसी काम को ही करना चाहिए क्योंकी मेरे बताएं गई इन सारे तरीके में काफी अच्छा पैसा हैं.

इसके अलावा अगर आपको कोई सवाल पूछना है तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं. हम आपको जल्द से जल्द जवाब देंगे.

हाय मेरा नाम सागर यादव है और पैसावाला पर मैं ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित लेख और पोस्ट और अन्य कमाई के टिप्स साझा करता हूं

Leave a Comment