Best Online Skill सीखकर लाखो पैसे कमाए

Top Skill To Learn For Online Job In Hindi – आज हम आपको कुछ ऐसे स्किल के बारे में बताने वाले है, जिन्हें आपको जरुर करना चाहिए. आप इन सारे स्किल के मदद से ऑनलाइन काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

future-skills-to-learn-hindi

दोस्तों एक वक्त था जब लोग सरकारी नौकरी को ही ज्यादा अहमियत देते थे लेकिन धीरे धीरे सब बदल रहा है और बहुत से लोग ऑनलाइन पैसा कमाने में अपनी रूचि बाधा रहे हैं.

ऐसे में अगर आप भी उन्ही लोगो में से एक है, तो इस लेख को अवश्य पढ़े ताकि आपको सही गाइडेंस मिल पाए की आखिर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको क्या सीखना चाहिए.

#1. Website Development

आपको बता दे की वेबसाइट डेवलपमेंट में आपको वेबसाइट बनने वेबसाइट को मैनेज करने के बारे में सिखाया जाता है.

अगर आप ऑनलाइन अधीक पैसे कमाना चाहते है तो आपको जरुर वेबसाइट डेवलपमेंट सीखना चाहिए क्योंकी अगर आप एक बार एक अच्छे वेब डेवलपर बन जाते है तो आप महीने के 15 लाख या इससे अधिक भी कमा सकते हैं.

वेबसाइट डेवलपमेंट सिखने के लिए आपको कोडिंग के बारे में जानकारी होनी चाहिए. आप किस प्रकार एक वेब डेवलपर बन सकते है. इसकी जानकारी ले सकते है.

#2. Digital Marketing

डिजिटल मार्केटिंग में किसी कंपनी का ऑनलाइन प्रमोशन किया जाता है. अभी भी डिजिटल मार्केटिंग का ट्रेंड काफी अच्छा है और आने वाले समय में इसकी मांग बहुत अधीक होने वाली है.

ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन कोई अच्छे स्किल को सीखना चाहते है, जिसे करके आप घर बैठे पैसा कमा सके तो आपके लिए डिजिटल मार्केटिंग काफी अच्छा आप्शन हैं.

#3. Graphic Designing

आपने अक्सर ऑनलाइन बहुत से ऐसे आर्ट्स या कंप्यूटर से बनाया गया ऐसे तस्वीर को देखे ही होंगे, जो की देखने में काफी अच्छा लगता है और उससे नजर भी नहीं हटती हैं.

दोस्तों आपको बता दे की यह एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर के द्वारा किया जाता है. अगर आप भी इस कोर्स को करते है तो अभी तो इसका डिमांड इतना है की पूछिये ही मत.

इसके अलावा आने वाले समय में ग्राफ़िक डिज़ाइनर की करियर काफी अच्चा होने वाली है. इसलिए अगर आपको यह कोर्स करना पसंद है तो आप बिलकुल कर सकते हैं.

#4. App Development

आज के ज़माने में आपको ढेरो एप्प मिल जाते है और छोटे से छोटे लोग भी अपना खुद का एक बनवा रहे है.

लेकिन आपको बता दे की आज भारत में बहुत कम ही App Developer है और वह काफी अच्छे पैसे भी कमा रहे है.

अगर आप एक अच्छे एप्प डेवलपर बन जाते है तो आप महीने के लाखो रूपए भी कामा सकते है.

एप्प डेवलपर एक एप्प को बनने के 35000 रुपये से लेकर 50000 रुपये चार्ज करते है तो एप्प डेवलपमेंट भी आपके लिए एक अच्चा आप्शन हो सकते हैं

#5. Photo Editing

अगर आपको Photo को Edit करने की कला आ गयी तो आपकी कमाई घर बैठे होगी. लेकिन मन में सवाल आता है की आखिर Photo Editing कहाँ से और कैसे सीखे ? तो आप Photo Editing YouTube पर बिलकुल फ्री में सिख सकते हो.

लेकिन मै आपको सलाह दूंगा की आप Adobe Photoshop का Course अपने किसी नजदीकी Computer Coaching Centre में जाकर कर सकते है क्योंकी आप जितना चीजो को प्रैक्टिकल करके सीखेगे उतना आपके लिए अच्छा रहेगा.

Photo Edit जब आप सिख जाते है तो आप अपनी खुद की एक दूकान तो खोल ही सकते हो साथ में बढ़िया बढ़िया फोटो को एडिट करके ऑनलाइन फोटो बेच भी सकते है. यह दोनों तरीके से ही काफी अच्छी कमाई होगा.

अगर आपको Photo editing से सम्बंधित एक आर्टिकल चाहिए तो हमे कमेंट में जरुर बतियेगा.

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकरी पसंद आई होगी और आपको अपने हिसाब से बेस्ट स्किल जिससे आप ऑनलाइन कमाई कर सकते है का जवाब मिल गया होगा.

आशा करता हु की आप इसे पढने के बाद जरुर कोई एक स्किल को सीखेंगे और काफी अच्चा खास्षा पैसा कमाएंगे.

बाकी ऐसे ही ऑनलाइन पैसा कमाने से सम्बंधित जानकरी के लिए आप हमारे ब्लॉग paisawala.net को फॉलो करते रहे

हाय मेरा नाम सागर यादव है और पैसावाला पर मैं ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित लेख और पोस्ट और अन्य कमाई के टिप्स साझा करता हूं

Leave a Comment