Banksathi App Se Paise Kaise Kamaye : अगर आप कोई एक अच्छी पैसे कमाने वाले एप्प को धुंध रहे है तो आपके लिए Banksathi App काफी अच्छा हो सकता हैं. इससे आप रोज के 1000 रुपये आराम से कमा सकते हैं.
इसलिए ही आज हम आपको BankSathi App क्या हैं, BankSathi App से पैसे कैसे कमाए, BankSathi App से पैसे कैसे निकाले और इन्ही जैसे कई सवालो के जवाब आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं.
इसलिए अगर आप पैसा कमाने को लेकर काफी Serious है तो इस लेख Banksathi App Se Paise Kaise Kamaye को अंत तक जरुर पढ़े तभी आपको समझ में आएगा की आखिर इससे आप अच्छे पैसे कैसे कमा सकते हैं.
Banksathi App Kya Hai?
Banksathi App Kya Hai? Banksathi App को 10 फरवरी 2011 को लॉन्च किया गया था, Banksathi एक ऐसी एप्लीकेशन है, जो आपको Financial Product बेचने पर कमीशन देती है, यानी आप Banksathi एप्लीकेशन के जरिए Financial Product बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
जैसे अगर आप दूसरे लोगों को Banksathi एप्लीकेशन के जरिए Kotak Mahindra Bank, Axis Bank, ICICI Bank आदि में अकाउंट खुलवाते हैं, तो आपको कमीशन मिलेगा.
इसके अलावा अगर आप लोगों के डीमेट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं तो आपको उसका भी कमीशन मिलता है, इसी तरह आप इस एप्लीकेशन के जरिए बहुत सारी सेवाएं बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
चलिए अब हम Banksathi App के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु और उनका विवरण टेबल के माध्यम से जानते हैं :-
मुख्य बिंदु | विवरण |
एप्लीकेशन का नाम | BankSathi: Earn From Anywhere |
डाउनलोड लिंक | https://banksathi.page.link/HuP4 |
BankSathi Referral Code | 125052219 |
पेमेंट विड्रॉवल का माध्यम | Paytm Wallet & Bank Account |
Banksathi App Download कैसे करें?
BankSathi App डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, आप BankSathi App प्ले स्टोर के जरिए आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
BankSathi App डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपना इंटरनेट ऑन करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको “Banksathi” लिखकर सर्च करना है, फिर आपके सामने banksathi app आ जाएगा और आपको Install का ऑप्शन भी दिखेगा,
आपको “Install” के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिससे आपके मोबाइल में BankSathi App डाउनलोड हो जाएगा।
आप चाहे Google Play Store से BankSathi App को Download के बजाये आप निचे दिए “Download Now” पर क्लिक करके BankSathi App को डाउनलोड कर सकते हैं.
BankSathi App को Download करने के बाद आपको BankSathi App पर अपने आपको रजिस्टर करना होता है. चलिए इसके स्टेप को समझते हैं.
Banksathi App में Account कैसे बनाएं?
BankSathi पर आपको अपना Account बनने के लिए सिर्फ एक Mobile Number की जरुरत होती हैं. Mobile Number पर एक OTP आता हैं, जिसे आपको BankSathi App में डालना होता हैं और Verify करना होता हैं.
चलिए तरीके को कुछ स्टेप के माध्यम से समझते हैं.
Step 1 – सबसे पहले BankSathi App को Open करे
Step 2 – Mobile Number डाले और Send OTP पर क्लिक करे
Step 4 – OTP को डाले और Verify करे
Step 5 – इसके अगले Step में आपसे आपका नाम, ईमेल आईडि और पिन कोड डालना होगा और Continue पर क्लिक करना हैं.
Step 6 – इसके बाद आपका Account Banksathi पर बन जाता हैं.
Banksathi में KYC कैसे करे?
Banksathi से पैसा कमाने के लिए आपको अपने Account की KYC Complete करनी होती हैं. आपको इसलिए भी KYC करना होता है ताकि आप इस एप्प के माध्यम से पैसे को अपना बैंक अकाउंट में मांगा सके.
Banksathi App में KYC करने के लिए Banksathi को Open करना है और Profile पर क्लिक करना है, फिर आपको KYC Details पर क्लिक करके मांगे गए चीजो की जानकारी देकर KYC पूरा कर सकते हैं.
आइयें इन सभी चीजो को Step से समझते हैं.
Step 1 – Banksathi App को Open करे और Profile पर क्लिक करे
Step 2 – KYC Details पर क्लिक करे
Step 3 – KYC Details में जाने के बाद Verify पर क्लिक करे और पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट की जानकारी दे.
Step 4 – Details डालने के बाद आपके Account पर एक OTP आता है, OTP को डाले और अपने अकाउंट को Verify करे
Step 5 – इसके बाद आपका Bansathi App Account KYC पूरी तरह Complete हो जाती हैं.
Banksathi App से पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तों Banksathi App के जरिए आप लोगों को क्रेडिट कार्ड दिलवाकर, अकाउंट खुलवाकर, लोन दिलवाकर आदि सेवाएं उपलब्ध कराकर पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा आप Banksathi App से रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं, चलिए अब हम इन दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Banksathi App से Lead जोड़कर पैसे कमाएं
दोस्तों Add Lead से बहुत ज्यादा पैसे कमाएं जा सकते हैं, इसमें आपको दूसरे लोगों या खुद को क्रेडिट कार्ड, अकाउंट ओपन करना, लोन लेना जैसी सेवाएं लेनी या बेचनी होती है, इससे पैसे कमाने के लिए आप नीचे दी गई प्रोसेस फॉलो करें।
सबसे पहले आपको Banksathi App में अपना अकाउंट बना लेना है, उसके बाद जब आप Banksathi App ओपन करेंगे तो आपको सामने की तरफ “ Add Lead & Earn Money” का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको सेवाओं दिख जाएंगी आपको उन सेवाओं को लेना है, इन इन सेवाओं को लेने या बेचने पर आपको 2,000 रूपए से 10,000 रूपए तक भी मिलते हैं।
Banksathi App से रेफर करके पैसे कमाएं
Banksathi App से रेफर करके पैसे कमाना बहुत ही आसान है, Banksathi App से रेफर करके पैसे कमाने के लिए आप नीचे दी गई प्रोसेस ध्यान से फॉलो करें।
Banksathi App से रेफर करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Banksathi App को ओपन करना है, उसके बाद आपको राइट साइड में नीचे की तरफ Referral का ऑप्शन दिखेगा, आपको “Referral” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको Refer Now का ऑप्शन दिखेगा, आपको “Refer Now” के ऑप्शन पर क्लिक करके Banksathi App के रेफर लिंक और कोड को शेयर करना है।
उसके बाद जब भी कोई व्यक्ति Banksathi App को डाउनलोड करके आपके रेफर कोड को Use करेगा, तो आपका रेफर कंप्लीट हो जाएगा।
उसके बाद जब आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति पैसे कमाएगा तो आपको उन पैसो का 10% हमेशा मिलता रहेगा, इस तरह आप Banksathi App रेफर करके बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
Banksathi App से पैसे कैसे निकालें?
अगर आपने Banksathi App में पैसे कमा लिए हैं तो आप उन्हें अपने बैंक अकाउंट या पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं, Banksathi App से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको सबसे पहले “Profile” के ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको “Payment Setting” पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको अपनी बैंक डीटेल्स और पेटीएम नंबर वेरीफाई करना है, बैंक डीटेल्स और पेटीएम नंबर वेरीफाई करने के बाद आप अपने पैसों को बैंक अकांउट या पेटीएम वॉलेट में आसानी से विड्रॉ कर पाएंगे, यानी ट्रांसफर कर पाएंगे।
FAQ’s
तो चलिए दोस्तों अब हम आज के इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं :-
Banksathi App का रैफरल कोड क्या है?
Banksathi App का रैफरल कोड 125052219 है।
Banksathi App से रेफर करके कितने कमा सकते हैं?
दोस्तों आप एक रेफर से रेफर किए गए व्यक्ति के कमाए गए पैसों का 10% कमा सकते हैं, इसके अलावा रेफर करके पैसे कमाने की कोई निश्चित सीमा नहीं है।
Banksathi App में wellcome bonus कितना मिलता है?
Banksathi App में रेफर कोड प्रयोग करने पर ही wellcome bonus मिलता है, और Banksathi App में wellcome bonus के 450 रूपए मिलते हैं।