Ads dekhkar paise kaise kamaye :
इस लेख में ऐड्स देखकर पैसे कमाने के कई तरीकों के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से बताया गया है, इसलिए आप इस लेख में अंत तक जरूर बने रहे, ताकि आप ऐड्स देखकर आसानी से पैसे कमा सकें, तो चलिए दोस्तों अब हम आज के इस लेख को शुरू हैं।
Ads क्या है
दोस्तों ऐड को हिंदी में विज्ञापन कहा जाता है और लगभग सभी कंपनियां अपनी कंपनी का प्रचार और विस्तार करने के लिए ऐडवर्टाइजमेंट करती है, ऐड का इस्तेमाल टीवी, मोबाइल, अखबार, रेडियो, बस स्टैंड आदि लगभग सभी जगहों पर होता है।
Ads देखकर पैसे कैसे कमाए
दोस्तों अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन ऐड देखकर पैसे कमाना बहुत ही आसान है, ऐड्स देखकर पैसे कमाने का एक फायदा यह भी है, कि आप जितने मर्जी ऐड देखेंगे, आपको उसके हिसाब से तुरंत पैसे मिलते जाएंगे।
चलिए अब हम कुछ ऐसी एप्स और वेबसाइट जानते हैं, जिनके जरिए आप ऐड देखकर पैसे कमा पाएंगे।
#1. Neobux
दोस्तों Neobux से ऐड देखकर आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं, ऐड देखकर पैसे कमाने के मामले में यह वेबसाइट बहुत ही बेहतरीन मानी जाती है, इस वेबसाइट पर आपको ऐड पर क्लिक करना होता है, आप जितनी बार ऐड पर क्लिक करेंगे उसी अनुसार आपको रुपए मिलेंगे।
जब आप गूगल पर Neobux सर्च करेंगे, तो Neobux वेबसाइट सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर आ जाएगी, फिर आपको उस वेबसाइट पर क्लिक करना है, जिससे आप Neobux वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
सर्च करने की बजाय सीधे इस वेबसाइट पर पहुंचने के लिए आप इस नीले »Neobux« नाम पर क्लिक भी कर सकते हैं।
वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको Neobux में मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए अकाउंट बनाना है, अकाउंट बनाने के बाद आप ऐड्स देखकर पैसे कमा पाएंगे, इसके अलावा कमाए गए पैसों को आप अपने पेपल अकाउंट में भी तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं।
#2. Bux Leader
दोस्तों अगर आपको ऐड देखकर पैसे कमाने है, तो Bux Leader भी आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है, Bux Leader से ऐड देखकर पैसे कमाना भी आपको पसंद आएगा।
Bux Leader से ऐड देखकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर Bux Leader लिखकर सर्च करना है, और Bux Leader की वेबसाइट पर जाकर इसमें अपना अकाउंट बना लेना है।
उसके बाद आपको भी व्यू ऐड का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करके ऐड देखनी है, आप जितनी बार ऐड देखेंगे, उसी अनुसार आपको रुपए मिलते रहेंगे।
Bux Leader वेबसाइट पर 30 सेकंड की ऐड देखने पर आपको लगभग .80 रुपए मिलेंगे, इस वेबसाइट पर आप जितनी लंबी और जितनी ज्यादा ऐड देखेंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे, इस वेबसाइट से कमाए गए पैसों को भी आप अपने पेपल अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
#3. ySense
दोस्तों अगर आप ऐड देखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए ySense एप्लीकेशन भी अच्छी रहेगी, इस एप्लीकेशन पर भी ऐड देखकर हर रोज अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं, पहले ySense का नाम ClixSense था।
इस ऐप के जरिए ऐड देखकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले ySense ऐप डाउनलोड करना है, फिर आपको मोबाइल नंबर आदि डालकर अपना अकाउंट बना लेना है।
अकाउंट बनाने के बाद आप इस एप्लीकेशन से ऐड देखकर और सर्वे के जवाब देकर पैसे कमा पाएंगे, ySense ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल करके भी लाखों लोग हर महीने अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं।
ySense वेबसाइट पर आपको 10 सेकंड से 30 सेकंड की ऐड देखने को मिलती है, ySense में जब आप बिना स्किप किए पूरी ऐड देखेंगे, तो ही रुपए मिलेंगे।
#4. Gptplanet
दोस्तों Gptplanet एक ऐसी वेबसाइट है, जिससे आप ऐड देखकर बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, इस वेबसाइट की खास बात यह है कि इसमें आपको ऐड ओपन करते ही रूपए मिल जाते हैं, इसलिए आप इस वेबसाइट के जरिए बाकी वेबसाइट की अपेक्षा अधिक पैसे कमा सकते हैं।
इस वेबसाइट पर आपको एक ऐड ओपन करने के 0.80 रूपए मिलेंगे, Gptplanet वेबसाइट से लोग ऐड देखकर 2010 से पैसे कमा रहे हैं, इसलिए इस वेबसाइट की लोकप्रियता भी बहुत अधिक है।
इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए अकाउंट बनाना है, उसके बाद आप ऐड देखने का ऑप्शन दिख जाएगा, जिससे आप पैसे कमा पाएंगे।
इस वेबसाइट की एक खास बात यह भी है कि, अगर आपके इस वेबसाइट के वॉलेट में $1 हो जाते हैं, तो आप $1 भी अपने पेपल अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
#5. Scarlet-Clicks
दोस्तों अगर आप ऊपर बताई गई वेबसाइट का इस्तेमाल करके ऐड देखकर पैसे नहीं कमाना चाहते तो आप Scarlet-Clicks वेबसाइट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, इस वेबसाइट के इस्तेमाल करके पैसा कमाने वाले लोगों की संख्या भी लगभग 50 लाख से ज्यादा है।
Scarlet-Clicks वेबसाइट पर आप जितनी ऐड पर क्लिक करेंगे, आपको उसके अनुसार ही रुपए मिलेंगे, इसमें आप जब भी किसी ऐड पर क्लिक करके पुरी ऐड देख लेंगे तो आपको 0.80 रूपए मिल जाएंगे, जब आप ऐड देखकर $2 इकट्ठा कर लेंगे तो उन्हें अपने पेपल अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Ads देखकर पैसे कमाने के लिए अन्य वेबसाईट्स
दोस्तों हमने इस लेख में ऊपर ऐड देखकर पैसे कमाने के लिए कई वेबसाईट्स के बारे में जाना, अगर आप ऐड देखकर पैसे कमाने के लिए उन वेबसाइट के अलावा भी अन्य वेबसाइट खोज रहे हैं तो आप नीचे दी गई सूची को देख सकते हैं।
नीचे सूची में जितनी भी वेबसाइट बताई गई है, उनके जरिए भी आप ऐड्स देखकर अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।
- Paidverts
- InboxDollars
- Clixten
- Buxp
- EasyHits4u
- Twickerz
Ads देखने से आपको पैसे क्यों मिलते हैं?
दोस्तों कंपनियां अपने प्रोडक्ट और कंपनी को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए ऐडवर्टाइजमेंट का इस्तेमाल करती है, जब आप किसी भी वेबसाइट या ऐप से किसी कंपनी की ऐड देखते हैं, तो उस वेबसाइट या ऐप को पैसे मिलते हैं, उन्हीं पैसों में से कुछ पैसे ऐड दिखाने वाली वेबसाइट या ऐप आपको दे देती है।
FAQ’s
तो चलिए दोस्तों हम आज के इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं :-
ऐड्स देखकर कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?
आप ऐड्स देखकर कितने भी पैसे कमा सकते हैं, यह आप पर निर्भर करता है कि आप एक दिन में कितने समय तक ऐड्स देख सकते हैं, अगर आप हर रोज 1 घंटे ऐड देखेंगे, तो आप हर रोज 200 से 300 रुपए आसानी से कमा लेंगे।
ऐड्स देखकर किस वेबसाइट से ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं?
ऐड्स देखकर पैसे कमाने के लिए आपको Gptplanet वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको ऐड ओपन करते ही रुपए मिल जाते हैं, Gptplanet वेबसाइट से ही आप बाकी वेबसाइट की अपेक्षा अधिक पैसे कमा सकते हैं।
क्या मैं विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकता हूं?
जी हां दोस्तों आप इस लेख में बताई गई वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाकर विज्ञापन देखकर भी हर रोज अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।