5Paisa Se Paise Kaise Kamaye : आज मै आपको पैसा कमाने वाला नया एप्प के बारे में बताने वाला हूँ. जिसका इस्तेमाल करके आप रोजाना 1000 रूपए कमा सकते हैं.
दोस्तों पैसा कमाने वाले इस एप्प में आपको भले ही थोडा सा मेहनत करना पड़े लेकिन आप इसके मदद से रोज की अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं तो चलिए इस एप्प के बारे में अच्छे से जानते है.
5Paisa क्या है – What Is 5Paisa In Hindi
5Paisa एक Application है, जिसके मदद से आप Stock Market, Mutual Fund और ETF में अपने पैसे को निवेश कर सकते हैं. आप इस एप्प के माध्यम से स्टॉक मार्किट में शेयर खरीद और बेच सकते है.
साथ में 5Paisa App में एक ऐसा Feature है, जिसके मदद से आप बिना एक रुपये खर्च किये भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं. जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे.
5Paisa एक काफी भरोसेमंद Stock Market, Mutual Fund और ETF में पैसे निवेश करने वाला एप्प. आप इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते है की Google Play Store में इसकी Rating 4.2 की हैं.
मुख्य बिंदु | विवरण |
एप्लीकेशन का नाम | 5paisa: Share Market, MF & IPO |
5paisa App Download Link | App Link |
5paisa App Official Website | Website Link |
5paisa App Refer Code | AQIB004 |
पेमेंट विथड्रोल माध्यम | बैंक अकाउंट |
5Paisa पर Account कैसे बनाये
5Paisa App पर Account बनने के तरीके को नीचे समझाया गया हैं.
Step 1 – सबसे पहले आपको 5Paisa App को Download कर लेना हैं. इसके बाद 5Paisa App को Open करना है.
Step 2 – इसके बाद आप “Open A Free Account” पर क्लिक करना हैं.
Step 3 – अब आपको Mobile Number Register पर क्लिक करना है और अपने Mobile Number की जानकारी को भरना हैं.
Step 4 – Mobile Number Register करने के बाद आपको Email की जानकारी देनी होगी.
Step 5 – Email की जानकारी डालने के बाद आपके Email पर एक OTP जायेगा. Email पर आएं OTP को डाले.
Step 6 – इसके बाद आपका 5Paisa App पर Account बन जायेगा.
5paisa पर KYC कैसे करे
5paisa पर केवाईसी करने भी बहुत आसान है, 5paisa पर केवाईसी करने के लिए आप नीचे दी गई प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं :-
Step 1 – 5Paisa पर KYC करने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक 5Paisa Account बनाना होगा. अगर नहीं बनाया है तो अकाउंट पहले बनाए.
Step 2 – इसके बाद आपके सामने एक बॉक्स दिखाई देगा “Resume Now”. इसपर आपको क्लिक करना है.
Step 3 – इसके बाद आपको पैन कार्ड और बैंक अकाउंट की डिटेल्स देनी होती हैं.
Step 4 – इस प्रकार आपका KYC पूरा हो जाएगा और फिर 5Paisa App पर मिलने वाली सारे सुविधाए का लाभ उठा सकते हैं.
5paise se paise kaise kamaye
अगर आपने 5Paisa पर एक Account बनाके KYC भी पूरा कर लिया है तो आप भी इस एप्प के माध्यम से पैसे आसानी से कमा सकते हैं. 5Paisa से पैसे कमाने के मुख्या तीन तरीके है.
इनमे से पहले और दुसरे तरीके में आपको कुछ पैसा लगाना होगा तभी आप इससे पैसे कमा सकते है लेकिन आप तीसरे तरीके में बिना पैसा लगाए पैसे कमा सकते हैं.
#1. Stock खरीदकर पैसे कमाएं
5Paisa App से पैसे कमाने है तो सबसे पहला तरीका Stock Market में पैसे लगाकर पैसे कमाना ही होता हैं. Stock Market में आपको किसी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी खरीदनी होती हैं.
इस प्रकार से जब आप किसी कंपनी के शेयर खरीदेंगे और अगर कंपनी को लाभ होता है तो Share Price बढ़ेंगे और अगर आपने किसी कंपनी के शेयर को ख़रीदे है और कंपनी के Share Price बढ़ेंगे तो आपका ही फायदा होगा.
5Paisa App के मदद से Stock Market में पैसा लगाने के लिए आपको Market Section में जाना होगा और किसी भी एक कंपनी के शेयर को खरीदना होगा.
जिसके बाद जब भी कंपनी के Share Price बढ़ेंगे तो आपकी प्रॉफिट होगी और बाद में आप अपने Share को अच्छे दाम में बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
Stock Market से पैसे कमाने के लिए आपको लम्बे समय का इन्तेजार भी करना पर सकता हैं.
इसके अलावा आपको यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि अगर स्टॉक का दाम कम होता है, तो आपको नुकसान भी हो सकता है, लेकिन इससे बचने के लिए आप स्टॉक के दाम बढ़ने का एक्स्ट्रा इंतजार कर सकते हैं।
कृपया ध्यान दे – अगर आप Share Market में पैसे लगाके कमाना चाहते है तो आपको Share Market के बारे में जानकारी होनी चाहिए तभी आपको पैसे लगाने चाहिए.
#2. Mutual fund में पैसे लगाकर पैसे कमाएं
Mutual Fund में पैसे इन्वेस्ट करके भी आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं, और बहुत सारे लोग 5paisa एप्लीकेशन के जरिए Mutual fund में पैसे इन्वेस्ट करके भी पैसे कमाना पसंद करते हैं।
5Paisa App के मदद से Mutual Fund में पैसा लगाने के लिए इन Step को जरुर Follow करे.
- 5Paisa App को Open करे
- User के Option पर क्लिक करे
- अब आपको Mutual Fund का Option दिखाई देगा,
- Mutual Fund के Option पर क्लिक करके आप जितना मर्जी उतना पैसे को लगा सकते हैं.
- और इस प्रकार पैसे भी कमा सकते हैं.
#3. रेफर करके पैसे कमाएं
5Paisa App को Refer करके भी अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं. 5Paisa App को Refer करने पर आपको 500 रुपए मिलते हैं.
5Paisa App को Refer करके पैसा कमाने के लिए इन स्टेप को फॉलो करे
- 5Paisa App को Open करे
- User के Option पर क्लिक करे
- Refer & Earn को चुने
- और लिंक बनाकर Social Media पर शेयर करे ताकि लोग आपके लिंक से डाउनलोड करे
- इसके आलावा आपको Refer Code भी मिलता है. जिसके वजह से जब भी कोई व्यक्ति आपके Refer code का इस्तेमाल करेगा तो आपकी कमाई होगी.
FAQ’s
तो चलिए दोस्तों अब हम आज के इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं।
5paisa customer care number
5paisa का कस्टमर केयर नंबर 089766 89766 है, इस पर कॉल करके आप 5paisa एप्लीकेशन से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
5paisa refer code
दोस्तों अगर आप 5paisa एप्लीकेशन में अकाउंट बना रहे हैं और आपको इसके रेफर कोड का पता नहीं है, तो मैं आपको बता दूं कि 5paisa एप्लीकेशन का रेफर कोड AQIB004 है।
5paisa से कितने तरीके से पैसे कमाए जा सकते हैं?
5paisa ऐप से आप मुख्य रुप से 3 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जिनके बारे में इस लेख में ऊपर विस्तार से बताया गया है।